ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश में खिली धूप, जानें आज के मौसम का हाल - up weather update

मौसम में धीरे-धीरे बदलाव शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में ज्यादातर इलाकों में आसमान खुला रहेगा. बारिश के बाद मौसम शीत ऋतु में परिवर्तन होने वाला है. मानसून भी धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश में खिली धूप
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 10:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य है. ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ होने की वजह से धूप खिली हुई है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम सामान्य बना रहेगा. यूपी में बारिश की संभावना बहुत कम है. इस वर्ष मानसूनी बारिश सामान्य से लगभग 28% कम रही. उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 29 सितंबर तक 5 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश, 17 जिलों में सामान्य, बारिश 49 जिलों में कम बारिश और चार जिलों में बहुत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

सामान्य बारिश वाले जिले
बलरामपुर यहां पर अनुमान बारिश 791 मिली मीटर के सापेक्ष 813 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि, 3% अधिक है. बाराबंकी जनपद में अनुमान बारिश 824 मिली मीटर के सापेक्ष 792 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि 4% कम है. लखीमपुर खीरी जनपद में अनुमान बारिश 921 मिली मीटर के सापेक्ष 1043 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 13% अधिक है. लखनऊ में अनुमान बारिश 681 के सापेक्ष 591 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 13% कम है.

प्रतापगढ़ में अनुमान बारिश 772 मिली मीटर के सापेक्ष 804 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि 4% अधिक है, संत रविदास नगर में अनुमान बारिश 809 मिली मीटर के सापेक्ष 663 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि, 18% कम है. सोनभद्र में अनुमान बारिश 871 के सापेक्ष 719 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो कि 18% कम है. वाराणसी में अनुमान बारिश 811 के सापेक्ष 759 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 6% कम है.

आगरा में अनुमान बारिश 529 के सापेक्ष 544 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 3% अधिक है. बदायूं में अनुमान बारिश 672 मिलीमीटर के सापेक्ष 557 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, 17% कम है. इटावा में अनुमान बारिश 562 के सापेक्ष 542 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, 3% कम है. हमीरपुर मे अनुमान बारिश 707 मिलीमीटर के सापेक्ष 757 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 7% अधिक है.

जालौन में अनुमान बारिश 642 मिली मीटर के सापेक्ष 651 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 1% अधिक है. झांसी में अनुमान बारिश 721 मिली मीटर के सापेक्ष 667 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, 7% कम है. ललितपुर में अनुमान बारिश 804 मिली मीटर के सापेक्ष 773 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 4% कम है. महामाया नगर में अनुमान बारिश 548 के सापेक्ष 532 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 3% कम है. साथ ही मुजफ्फरनगर मे अनुमान बारिश 663 के सापेक्ष 537 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 19% कम है.

अधिक बारिश वाले जिले: चित्रकूट में अनुमान बारिश 785 मिली मीटर के सापेक्ष 1248 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 59% अधिक है. देवरिया में अनुमान बारिश 777 मिली मीटर के सापेक्ष 1000 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 29% अधिक है. औरैया में अनुमान बारिश 515 के सापेक्ष 626 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 22% अधिक है. एटा में अनुमान बारिश 504 के सापेक्ष 698 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 38% अधिक है. फिरोजाबाद में अनुमान बारिश 580 मिलीमीटर के सापेक्ष 705 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 21% अधिक है.

अधिक कम बारिश वाले जिले: गौतम बुध नगर में अनुमान बारिश 454 के सापेक्ष 125 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 73% कम है. गाजियाबाद में अनुमान बारिश 457 के सापेक्ष 135 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 70% कम है. फर्रुखाबाद में अनुमान बारिश 725 मिली मीटर के सापेक्ष 182 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 75% कम है. कुशीनगर में अनुमान बारिश 744 के सापेक्ष 275 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 63% कम है.
इसके अलावा 49 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई.

इसे भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल और डीजल के दाम

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से आसमान साफ रहा. दिन भर धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ मे शुक्रवार को ज्यादातर मौसम साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल भी छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़े-UP GOLD SILVER PRICE: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें आज का रेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य है. ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ होने की वजह से धूप खिली हुई है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम सामान्य बना रहेगा. यूपी में बारिश की संभावना बहुत कम है. इस वर्ष मानसूनी बारिश सामान्य से लगभग 28% कम रही. उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 29 सितंबर तक 5 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश, 17 जिलों में सामान्य, बारिश 49 जिलों में कम बारिश और चार जिलों में बहुत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

सामान्य बारिश वाले जिले
बलरामपुर यहां पर अनुमान बारिश 791 मिली मीटर के सापेक्ष 813 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि, 3% अधिक है. बाराबंकी जनपद में अनुमान बारिश 824 मिली मीटर के सापेक्ष 792 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि 4% कम है. लखीमपुर खीरी जनपद में अनुमान बारिश 921 मिली मीटर के सापेक्ष 1043 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 13% अधिक है. लखनऊ में अनुमान बारिश 681 के सापेक्ष 591 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 13% कम है.

प्रतापगढ़ में अनुमान बारिश 772 मिली मीटर के सापेक्ष 804 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि 4% अधिक है, संत रविदास नगर में अनुमान बारिश 809 मिली मीटर के सापेक्ष 663 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि, 18% कम है. सोनभद्र में अनुमान बारिश 871 के सापेक्ष 719 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो कि 18% कम है. वाराणसी में अनुमान बारिश 811 के सापेक्ष 759 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 6% कम है.

आगरा में अनुमान बारिश 529 के सापेक्ष 544 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 3% अधिक है. बदायूं में अनुमान बारिश 672 मिलीमीटर के सापेक्ष 557 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, 17% कम है. इटावा में अनुमान बारिश 562 के सापेक्ष 542 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, 3% कम है. हमीरपुर मे अनुमान बारिश 707 मिलीमीटर के सापेक्ष 757 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 7% अधिक है.

जालौन में अनुमान बारिश 642 मिली मीटर के सापेक्ष 651 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 1% अधिक है. झांसी में अनुमान बारिश 721 मिली मीटर के सापेक्ष 667 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, 7% कम है. ललितपुर में अनुमान बारिश 804 मिली मीटर के सापेक्ष 773 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 4% कम है. महामाया नगर में अनुमान बारिश 548 के सापेक्ष 532 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 3% कम है. साथ ही मुजफ्फरनगर मे अनुमान बारिश 663 के सापेक्ष 537 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 19% कम है.

अधिक बारिश वाले जिले: चित्रकूट में अनुमान बारिश 785 मिली मीटर के सापेक्ष 1248 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 59% अधिक है. देवरिया में अनुमान बारिश 777 मिली मीटर के सापेक्ष 1000 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 29% अधिक है. औरैया में अनुमान बारिश 515 के सापेक्ष 626 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 22% अधिक है. एटा में अनुमान बारिश 504 के सापेक्ष 698 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 38% अधिक है. फिरोजाबाद में अनुमान बारिश 580 मिलीमीटर के सापेक्ष 705 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 21% अधिक है.

अधिक कम बारिश वाले जिले: गौतम बुध नगर में अनुमान बारिश 454 के सापेक्ष 125 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 73% कम है. गाजियाबाद में अनुमान बारिश 457 के सापेक्ष 135 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 70% कम है. फर्रुखाबाद में अनुमान बारिश 725 मिली मीटर के सापेक्ष 182 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 75% कम है. कुशीनगर में अनुमान बारिश 744 के सापेक्ष 275 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 63% कम है.
इसके अलावा 49 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई.

इसे भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल और डीजल के दाम

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से आसमान साफ रहा. दिन भर धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ मे शुक्रवार को ज्यादातर मौसम साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल भी छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़े-UP GOLD SILVER PRICE: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें आज का रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.