ETV Bharat / city

UP Board 2022-23 : नौवीं और दसवीं के छात्रों को देनी होंगी 5 मासिक परीक्षाएं, जानिए क्या किया गया बदलाव - प्रथम बार सत्र में पांच मासिक परीक्षाओं का आयोजन

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि विद्यार्थियों के सतत मूल्यांकन के लिए प्रथम बार सत्र में पांच मासिक परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें तीन बार बहुविकल्पीय और दो बार वर्णनात्मक परीक्षाएं होंगी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:05 PM IST

लखनऊ: इस साल यूपी बोर्ड नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पांच मासिक परीक्षाएं देनी होंगी. यूपी बोर्ड में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए नौवीं और दसवीं कक्षा के परीक्षा प्रारूप में बड़ा बदलाव किया है.

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि विद्यार्थियों के सतत मूल्यांकन के लिए प्रथम बार सत्र में पांच मासिक परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें तीन बार बहुविकल्पीय और दो बार वर्णनात्मक परीक्षाएं होंगी. वर्तमान सत्र से कक्षा-9 एवं 10 की लिखित परीक्षा नये प्रारूप के आधार पर प्रश्न पत्र के दो खण्ड होंगे. प्रथम खण्ड में पूर्णांक के 1/3 प्रश्न बहुविकल्पीय तथा द्वितीय खण्ड में 2/3 प्रश्न वर्णनात्मक होंगे. प्रथम खण्ड में पूर्णांक का 30 प्रतिशत अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा. द्वितीय खण्ड में पूर्णांक का 70 प्रतिशत अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर उत्तर पुस्तिका पर दिया जायेगा.

प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेण्डर जारी कर दिया है. इसके तहत वर्तमान सत्र में कक्षा 09 एवं 10 की लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र के नये प्रारूप के आधार पर होगी, प्रश्न पत्र में दो खण्ड होंगे. माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि जनसामान्य को जानकारी प्रदान करने के लिए एकेडमिक कैलेण्डर को जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. प्रयागराज एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तथा विद्यालयों की वेबसाइट पर भी अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं.

स्कूलों में साल भर होगी यह गतिविधियांः

- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत विद्यालयों में करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया जायेगा. विद्यार्थियों में अपने स्वर्णिम इतिहास की जानकारी और राष्ट्रीय मूल्यों का अधिक विकास करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.

- इसी प्रकार विद्यालयों में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए छात्रों के ड्राप आउट दर को कम करने और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिये ’’स्कूल चलो अभियान-माध्यमिक शिक्षा’’ का आयोजन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : फर्जी तरीके से पुलिस की परीक्षा पास करने वाले 12 अभियुक्त गिरफ्तार

- डिजिटल शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए समस्त विद्यालयों की अपनी वेबसाइट और पंजीकृत विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी होगी.

- बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में शक्ति मंच का गठन किया जायेगा और यूनिवर्सिटी रेडी कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्ययन के लिए छात्रों को भविष्य की सम्भावनाओं से परिचित कराने और प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा.

- विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक दिन किसी नैतिक/प्रासंगिक विषय जैसे जीवन में मूल्यों का महत्व एवं मूल्यपरक शिक्षा, विभिन्न मानव मूल्य यथा-चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति, समाजसेवा, कर्तव्यपरायणता, सत्यनिष्ठा आदि, महापुरूषों का जीवन चरित्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, स्वास्थ्य-स्वच्छता तथा यातायात व सड़क सुरक्षा आदि पर विचार प्रस्तुत किये जायेंगे.

- प्रत्येक पक्ष में एक दिन विद्यार्थियों को करियर के प्रति जागरूक करने के लिये स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंक के अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी, उद्यमियों एवं अन्य प्रतिष्ठित महानुभावों को सम्बोधन के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: इस साल यूपी बोर्ड नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पांच मासिक परीक्षाएं देनी होंगी. यूपी बोर्ड में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए नौवीं और दसवीं कक्षा के परीक्षा प्रारूप में बड़ा बदलाव किया है.

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि विद्यार्थियों के सतत मूल्यांकन के लिए प्रथम बार सत्र में पांच मासिक परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें तीन बार बहुविकल्पीय और दो बार वर्णनात्मक परीक्षाएं होंगी. वर्तमान सत्र से कक्षा-9 एवं 10 की लिखित परीक्षा नये प्रारूप के आधार पर प्रश्न पत्र के दो खण्ड होंगे. प्रथम खण्ड में पूर्णांक के 1/3 प्रश्न बहुविकल्पीय तथा द्वितीय खण्ड में 2/3 प्रश्न वर्णनात्मक होंगे. प्रथम खण्ड में पूर्णांक का 30 प्रतिशत अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा. द्वितीय खण्ड में पूर्णांक का 70 प्रतिशत अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर उत्तर पुस्तिका पर दिया जायेगा.

प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेण्डर जारी कर दिया है. इसके तहत वर्तमान सत्र में कक्षा 09 एवं 10 की लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र के नये प्रारूप के आधार पर होगी, प्रश्न पत्र में दो खण्ड होंगे. माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि जनसामान्य को जानकारी प्रदान करने के लिए एकेडमिक कैलेण्डर को जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. प्रयागराज एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तथा विद्यालयों की वेबसाइट पर भी अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं.

स्कूलों में साल भर होगी यह गतिविधियांः

- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत विद्यालयों में करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया जायेगा. विद्यार्थियों में अपने स्वर्णिम इतिहास की जानकारी और राष्ट्रीय मूल्यों का अधिक विकास करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.

- इसी प्रकार विद्यालयों में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए छात्रों के ड्राप आउट दर को कम करने और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिये ’’स्कूल चलो अभियान-माध्यमिक शिक्षा’’ का आयोजन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : फर्जी तरीके से पुलिस की परीक्षा पास करने वाले 12 अभियुक्त गिरफ्तार

- डिजिटल शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए समस्त विद्यालयों की अपनी वेबसाइट और पंजीकृत विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी होगी.

- बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में शक्ति मंच का गठन किया जायेगा और यूनिवर्सिटी रेडी कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्ययन के लिए छात्रों को भविष्य की सम्भावनाओं से परिचित कराने और प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा.

- विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक दिन किसी नैतिक/प्रासंगिक विषय जैसे जीवन में मूल्यों का महत्व एवं मूल्यपरक शिक्षा, विभिन्न मानव मूल्य यथा-चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति, समाजसेवा, कर्तव्यपरायणता, सत्यनिष्ठा आदि, महापुरूषों का जीवन चरित्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, स्वास्थ्य-स्वच्छता तथा यातायात व सड़क सुरक्षा आदि पर विचार प्रस्तुत किये जायेंगे.

- प्रत्येक पक्ष में एक दिन विद्यार्थियों को करियर के प्रति जागरूक करने के लिये स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंक के अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी, उद्यमियों एवं अन्य प्रतिष्ठित महानुभावों को सम्बोधन के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.