लखनऊ: हाईकोर्ट ने लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बहाल कर दिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की बहाली करीब 14 साल बाद हुई है. 2005 में सपा सरकार के दौरान आयु सीमा को लेकर यह मामला कोर्ट में पहुंचा था. 14 साल बाद छात्र संघ चुनाव की बहाली लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई है. इसको लेकर छात्र नेताओं में खुशियों की लहर देखने को मिल रही है और चुनाव की तैयारियों के लिए हल्ला बोल शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और शिला
छात्र नेताओं ने कहा-
- 14 साल तक छात्रों के साथ अन्याय होता रहा है.
- अब छात्रसंघ चुनाव की बहाली हुई है.
- छात्रों के हित की बात छात्रसंघ के नेता करेंगे और उसको पूरा कराएंगे.
- यूनिवर्सिटी में काफी समस्याएं होती हैं.
- समस्याओं को पूरा करने के लिए छात्र नेता गरीब, मजबूर छात्रों की आवाज बुलंद करेंगे.
- छात्रसंघ चुनाव से विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने की मांग करेंगे.