ETV Bharat / city

इंटरमीडिएट में लखनऊ टाॅप करने वाली छात्रा स्वाति गोस्वामी ने बताया कैसे हासिल किया मुकाम - इंटरमीडिएट में 93 8 परसेंट

इंदिरा नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा स्वाति गोस्वामी ने इंटर की परीक्षा में टाॅप किया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्वाति ने माता-पिता, स्कूल की प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

छात्रा स्वाति गोस्वामी
छात्रा स्वाति गोस्वामी
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:50 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा स्वाति गोस्वामी ने इंटर की परीक्षा में टाॅप किया है. स्वाति ने उत्तर प्रदेश में पांचवीं रैंक हासिल की है. छात्रा ने इंटरमीडिएट में 93.8 परसेंट अंक प्राप्त किये हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्वाति ने माता-पिता, स्कूल की प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

छात्रा स्वाति गोस्वामी ने बताया कि उन्हें विश्वास था कि अच्छे नंबर आएंगे. इसके लिये उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. वह बताती हैं कि इसके पीछे हमारे शिक्षकों और माता-पिता का बड़ा योगदान है. जिससे आज यह मुकाम हासिल हुआ. यूपी में 5वीं रैंक आने के बाद बहुत खुश हूं. छात्रा ने बताया कि वह शिक्षक बनना चाहती हैं. वहीं छात्रा की मां करूनावती ने बताया कि पूरे परिवार में बहुत ही खुशी है. बेटी ने उत्तर प्रदेश में पांचवीं रैंक हासिल की है. साथ ही लखनऊ का भी नाम रोशन किया है. हम लोग मध्यम परिवार से आते हैं. हमारे पति प्राइवेट नौकरी करते हैं. छोटी सी नौकरी में बचत कर बेटी की पढ़ाई करा रहे हैं. सरस्वती विद्या मंदिर में बेटी पढ़ रही है.

बातचीत करते संवाददाता सतेंद्र सिंह

ये भी पढ़ें : UP Board result 2022 : इंटर का रिजल्ट घोषित, दिव्यांशी बनीं यूपी टॉपर

छात्रा के पिता जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि बिटिया के अच्छे अंक आने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. रिजल्ट आने के बाद से लोगों के फोन आ रहे हैं. पिता ने बताया कि बेटी जिस क्षेत्र में जाना चाहेगी. हम लोग पूरी शिद्दत के साथ लगेंगे और उसके टारगेट को पूरा करायेंगे. जिससे बेटी और नाम रोशन कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा स्वाति गोस्वामी ने इंटर की परीक्षा में टाॅप किया है. स्वाति ने उत्तर प्रदेश में पांचवीं रैंक हासिल की है. छात्रा ने इंटरमीडिएट में 93.8 परसेंट अंक प्राप्त किये हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्वाति ने माता-पिता, स्कूल की प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

छात्रा स्वाति गोस्वामी ने बताया कि उन्हें विश्वास था कि अच्छे नंबर आएंगे. इसके लिये उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. वह बताती हैं कि इसके पीछे हमारे शिक्षकों और माता-पिता का बड़ा योगदान है. जिससे आज यह मुकाम हासिल हुआ. यूपी में 5वीं रैंक आने के बाद बहुत खुश हूं. छात्रा ने बताया कि वह शिक्षक बनना चाहती हैं. वहीं छात्रा की मां करूनावती ने बताया कि पूरे परिवार में बहुत ही खुशी है. बेटी ने उत्तर प्रदेश में पांचवीं रैंक हासिल की है. साथ ही लखनऊ का भी नाम रोशन किया है. हम लोग मध्यम परिवार से आते हैं. हमारे पति प्राइवेट नौकरी करते हैं. छोटी सी नौकरी में बचत कर बेटी की पढ़ाई करा रहे हैं. सरस्वती विद्या मंदिर में बेटी पढ़ रही है.

बातचीत करते संवाददाता सतेंद्र सिंह

ये भी पढ़ें : UP Board result 2022 : इंटर का रिजल्ट घोषित, दिव्यांशी बनीं यूपी टॉपर

छात्रा के पिता जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि बिटिया के अच्छे अंक आने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. रिजल्ट आने के बाद से लोगों के फोन आ रहे हैं. पिता ने बताया कि बेटी जिस क्षेत्र में जाना चाहेगी. हम लोग पूरी शिद्दत के साथ लगेंगे और उसके टारगेट को पूरा करायेंगे. जिससे बेटी और नाम रोशन कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.