ETV Bharat / city

पुलिस के शिकंजे में सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाला आरोपी छात्र

राजधानी स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र उमर अब्दुल्ला पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी कर नफरत फैलाने का आरोप लगा है.

author img

By

Published : May 16, 2022, 8:00 PM IST

गुडंबा थाना
गुडंबा थाना

लखनऊः राजधानी स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र उमर अब्दुल्ला पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी कर नफरत फैलाने का आरोप लगा है. आरोपी छात्र शिवानी बिहार कॉलोनी थाना गुडंबा का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी उम्र करीब 21 वर्ष है. आरोप है कि उमर अब्दुल्ला हिंदू समाज के देवी-देवताओं को लेकर अपमानजनक तरीके से वीडियो बनाता था. जिसके बाद वह उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. इसको लेकर 14 मई को गुडंबा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों ने 14 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. सुनवाई न होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों ने जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में पाया गया कि उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले हैं, जो भड़काऊ और समाज विरोधी हैं. इसको लेकर कई बार हिंदू महासभा के लोगों ने पोस्ट डालने के लिए मना भी किया था. लेकिन, बावजूद इसके आरोपी आपत्तिजनक पोस्ट डालता रहा.

ये भी पढ़ें : लखनऊ: पीजीआई कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या

गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि हिंदू धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले आरोपी उमर अब्दुल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी उमर अब्दुल्ला के खिलाफ शांति व्यवस्था को भंग करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

लखनऊः राजधानी स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र उमर अब्दुल्ला पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी कर नफरत फैलाने का आरोप लगा है. आरोपी छात्र शिवानी बिहार कॉलोनी थाना गुडंबा का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी उम्र करीब 21 वर्ष है. आरोप है कि उमर अब्दुल्ला हिंदू समाज के देवी-देवताओं को लेकर अपमानजनक तरीके से वीडियो बनाता था. जिसके बाद वह उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. इसको लेकर 14 मई को गुडंबा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों ने 14 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. सुनवाई न होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों ने जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में पाया गया कि उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले हैं, जो भड़काऊ और समाज विरोधी हैं. इसको लेकर कई बार हिंदू महासभा के लोगों ने पोस्ट डालने के लिए मना भी किया था. लेकिन, बावजूद इसके आरोपी आपत्तिजनक पोस्ट डालता रहा.

ये भी पढ़ें : लखनऊ: पीजीआई कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या

गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि हिंदू धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले आरोपी उमर अब्दुल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी उमर अब्दुल्ला के खिलाफ शांति व्यवस्था को भंग करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.