लखनऊ: कोरोना के बीच इस बार के विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका बेहद अहम होने जा रही है. सभी राजनीतिक दलों की जंग सोशल मीडिया पर शुरू हो चुकी है. सभी में वर्चुअल रैली में बाजी मारने की होड़ है. राजनीतिक पार्टियों की वर्चुअल मीटिंग को लेकर यूपी पुलिस महकमे का सतर्क होना लाजमी है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) को देखते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया सेल बनाई है, जो 24 घंटे सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग करेगी.
सोशल मीडिया की टीम सूचनाओं, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट, आपत्तिजनक टिप्पणियों पर नजर रखती है. इस बार चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल रैली करेंगे. ऐसे में हालात नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल शुरू की है. ये टीम 24 घंटे सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखेगी.
ये भी पढ़ें- इससे पहले 4 बार दल बदल चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्या, जानिए राजनीतिक सफरनामा...
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस सेल में एक डिप्टी एसपी, 3 इंस्पेक्टर, 84 इंस्पेक्टर और 21 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट, फर्जी खबरों और आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर कार्रवाई करने के लिए 15 पुलिसकर्मियों की एक अतिरिक्त टीम नियुक्त की गई है. चुनाव स्पेशल सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश में काम करेगी और हर दिन डीजीपी और एडीजी कानून व्यवस्था को रिपोर्ट देगी.
यही नहीं, चुनाव के दौरान थोड़ी सी भी चूक माहौल को बिगाड़ न दें, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस फैक्ट चेक करके टि्वटर हैंडल @upviralcheck के जरिए ऐसी खबरों का खंडन करेगी. चुनाव से संबंधित कोई भी सूचना यदि इस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को मिलेगी, तो तत्काल रुप से संबंधित जोन, रेंज और जिले की पुलिस को सूचित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस मामले पर कार्रवाई हो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप