लखनऊ: केजीएमयू में मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इस दिशा में केजीएमयू प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं. शताब्दी फेज-1 में जल्द ही मरीजों को एक्स-रे, सीटी स्कैन और खून की जांच की सुविधा मिलेगी. इससे मरीजों व उनके तीमारदारों को मुख्य परिसर तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. सुविधाएं शुरू करने के प्रस्ताव को हॉस्पिटल एडवाइजरी बोर्ड में सहमति मिल चुकी है. जल्द ही मशीन लगाने का काम किया जायेगा.
जल्द मिलेगी सुविधा: केजीएमयू के शताब्दी फेज-1 में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ट्रांसप्लांट, नेफ्रोलॉजी समेत अन्य विभागों का संचालन हो रहा है. इसमें 16 ऑपरेशन थियेटर हैं. यहां के वार्ड में मरीज भी भर्ती किए जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को जांच लिखी जाती है. मरीज व तीमारदारों को जांच के लिए ट्रॉमा सेंटर तक दौड़ लगानी पड़ रही है. जल्द ही शताब्दी में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लगाई जायेगी. बेड पर ही मरीज की एक्सरे जांच हो सकेगी. सीटी स्कैन के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी
शताब्दी में ऑपरेशन के बाद मरीजों के रक्त में ऑक्सीजन का स्तर पता लगाने की जरूरत पड़ती है. अब यह जांच शताब्दी में होगी. केजीएमयू सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मरीजों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप