लखनऊ: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिल्ली की शाहदरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय गोयल के चुनाव प्रचार करने शहादरा पहुंची. इस मौके पर स्मृति ईरानी ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की.
शाहदरा वालों की हुंकार पहुंचती है पाकिस्तान
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शाहदरा वालों की हुंकार में इतना दम है कि जब वह मां भारती की जय घोष करते हैं तो इनकी आवाज सिर्फ दिल्ली में नहीं गूंजती बल्कि पाकिस्तान भी पहुंचती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को महाभारत बताते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि इस चुनाव में कौरव जीतेंगे या पांडव इसका फैसला जनता करेगी.
इसे भी पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए अधिसूचना जारी