ETV Bharat / city

जानिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल का क्यों किया बखान?

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी राजधानी के एक निजी स्कूल में आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ शिरकत करने पहुंचीं. इस अवसर पर गुलाब देवी ने स्कूल का जमकर बखान किया.

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी
author img

By

Published : May 10, 2022, 5:18 PM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (स्वतंत्र प्रभार) मंगलवार को राजधानी के एक निजी स्कूल में आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ शिरकत की. सीएमएस गोमती नगर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गुलाब देवी ने कहा कि सीएमएस सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रहा है, जिसके लिए डॉ. जगदीश गांधी व डॉ. भारती गांधी बधाई के पात्र हैं. डॉ. गांधी के नेतृत्व में सीएमएस शिक्षकों द्वारा शिक्षित किये गये बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार लखनऊ का नाम रोशन कर रहे हैं.

डॉक्टर गांधी ने गिनाई उपलब्धियां : कार्यक्रम के बाद सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गांधी ने विद्यालय के शिक्षकों की वर्ष भर की अभूतपूर्व उपलब्धियां गिनाईं. डॉ. गांधी ने कहा कि कोरोना संकट की विषम परिस्थितियों के बीच शिक्षकों ने शैक्षिक क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उस पर समस्त सीएमएस परिवार गौरवान्वित है. डॉ. गांधी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में आईएससी तथा आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सीएमएस छात्रों ने अत्यन्त उच्चकोटि का परीक्षाफल देकर जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह प्रशंसनीय है. 3 छात्रों ने आईएएस एवं 4 छात्रों ने पीसीएस परीक्षा में चयनित होकर सीएमएस का गौरव बढ़ाया है. सीएमएस के सर्वाधिक 60 छात्र आईआईटी में, 28 छात्र मेडिकल परीक्षा में एवं सर्वाधिक 47 छात्रों ने क्लैट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कीर्तिमान बनाया है. इसके अलावा, सीएमएस के सर्वाधिक 76 छात्रों का अमेरिका, इंग्लैण्ड, फ्रांस, जर्मनी आदि विभिन्न देशों की यूनिवर्सिटी में सलेक्शन हुआ है. जिनमें से 48 छात्रों ने स्कॉलरशिप के रूप में भारी धनराशि प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय को है शिक्षकों की जरूरत, इन विभागों में हो रही है भर्ती

छात्रों को मिली छात्रवृत्ति: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय की इंस्पायर योजना में सीएमएस के सर्वाधिक 84 छात्र सफल हुए. सफल होने वाले प्रत्येक छात्र को 5 वर्षों के लिए रुपये 80,000 प्रतिवर्ष अर्थात पांच वर्षों में रुपये 4,00,000 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस प्रकार सीएमएस के 84 छात्रों ने कुल रुपये 3.36 करोड़ की स्कॉलरशिप अर्जित की है. भारत सरकार की नेशनल टेलेन्ट परीक्षा (एनटीएस) में सीएमएस के सर्वाधिक 7 छात्र चुने गये हैं. भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में भी सीएमएस के सर्वाधिक 7 छात्र चुने गये हैं. इसके अलावा, शैक्षिक स्तर एवं मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का भव्य स्तर पर विकास किया गया है, जिनमें उच्च कोटि की लाइब्रेरी, विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर रूम एवं छात्रों के लिए सुविधाजनक स्मार्ट क्लासरूम आदि शामिल हैं.

शिक्षकों ने निकाला चरित्र निर्माण मार्च : सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस के 3000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मकदूमपुर पुलिस थाना से सीएमएस गोमती नगर ऑडिटोरियम तक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (स्वतंत्र प्रभार) मंगलवार को राजधानी के एक निजी स्कूल में आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ शिरकत की. सीएमएस गोमती नगर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गुलाब देवी ने कहा कि सीएमएस सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रहा है, जिसके लिए डॉ. जगदीश गांधी व डॉ. भारती गांधी बधाई के पात्र हैं. डॉ. गांधी के नेतृत्व में सीएमएस शिक्षकों द्वारा शिक्षित किये गये बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार लखनऊ का नाम रोशन कर रहे हैं.

डॉक्टर गांधी ने गिनाई उपलब्धियां : कार्यक्रम के बाद सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गांधी ने विद्यालय के शिक्षकों की वर्ष भर की अभूतपूर्व उपलब्धियां गिनाईं. डॉ. गांधी ने कहा कि कोरोना संकट की विषम परिस्थितियों के बीच शिक्षकों ने शैक्षिक क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उस पर समस्त सीएमएस परिवार गौरवान्वित है. डॉ. गांधी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में आईएससी तथा आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सीएमएस छात्रों ने अत्यन्त उच्चकोटि का परीक्षाफल देकर जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह प्रशंसनीय है. 3 छात्रों ने आईएएस एवं 4 छात्रों ने पीसीएस परीक्षा में चयनित होकर सीएमएस का गौरव बढ़ाया है. सीएमएस के सर्वाधिक 60 छात्र आईआईटी में, 28 छात्र मेडिकल परीक्षा में एवं सर्वाधिक 47 छात्रों ने क्लैट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कीर्तिमान बनाया है. इसके अलावा, सीएमएस के सर्वाधिक 76 छात्रों का अमेरिका, इंग्लैण्ड, फ्रांस, जर्मनी आदि विभिन्न देशों की यूनिवर्सिटी में सलेक्शन हुआ है. जिनमें से 48 छात्रों ने स्कॉलरशिप के रूप में भारी धनराशि प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय को है शिक्षकों की जरूरत, इन विभागों में हो रही है भर्ती

छात्रों को मिली छात्रवृत्ति: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय की इंस्पायर योजना में सीएमएस के सर्वाधिक 84 छात्र सफल हुए. सफल होने वाले प्रत्येक छात्र को 5 वर्षों के लिए रुपये 80,000 प्रतिवर्ष अर्थात पांच वर्षों में रुपये 4,00,000 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस प्रकार सीएमएस के 84 छात्रों ने कुल रुपये 3.36 करोड़ की स्कॉलरशिप अर्जित की है. भारत सरकार की नेशनल टेलेन्ट परीक्षा (एनटीएस) में सीएमएस के सर्वाधिक 7 छात्र चुने गये हैं. भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में भी सीएमएस के सर्वाधिक 7 छात्र चुने गये हैं. इसके अलावा, शैक्षिक स्तर एवं मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का भव्य स्तर पर विकास किया गया है, जिनमें उच्च कोटि की लाइब्रेरी, विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर रूम एवं छात्रों के लिए सुविधाजनक स्मार्ट क्लासरूम आदि शामिल हैं.

शिक्षकों ने निकाला चरित्र निर्माण मार्च : सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस के 3000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मकदूमपुर पुलिस थाना से सीएमएस गोमती नगर ऑडिटोरियम तक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.