लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने के बाद भाजपा ने रिटर्न गिफ्ट दिया है. राजभर बीते दो दिनों से सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे भी पढ़ रहे हैं.
योगी सरकार ने ओमप्रकाश राजभर को सुरक्षा कारणों से Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. गुरुवार शाम को शासन के निर्देश पर सुरक्षा गाजीपुर पुलिस ने मुहैया करा दी. गृह विभाग ने 15 जुलाई को ही गाजीपुर जिला व पुलिस प्रशासन को एक पत्र भेज दिया था, जिसमें राजभर को Y श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने के निर्देश थे.
सुरक्षा मिलने पर ओपी राजभर के बेटे ने दी सफाई: ओमप्रकाश राजभर को राज्य सरकार द्वारा दी गयी Y श्रेणी की सुरक्षा पर पार्टी के महासचिव व ओपी राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर ने सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'माननीय ओम प्रकाश राजभर की सुरक्षा को लेकर समस्त सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से शासन को अवगत कराया था साथ ही अभी कुछ समय पहले ग़ाज़ीपुर में हुए घटना में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिकेश यादव ने भी समर्थन देते हुए शासन से सुरक्षा की मांग की थी.
![ईटीवी भारत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-rajbhar-surksha-7210744_22072022092810_2207f_1658462290_962.jpg)
अखिलेश पर हमलावर हैं राजभर: वहीं राजभर अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. हालही में उन्होंने कहा था कि भाजपा का डर दिखाकर अखिलेश यादव मुसलमानों का वोट तो लेते हैं, लेकिन जब मुस्लिमों पर कोई संकट आता है चुप्पी साधकर घर में बैठ जाते हैं. जिस वोट बैंक के बल पर अखिलेश की सियासत चल रही है वह भी अब नहीं चलेगी. मुसलमान भी अपने लिए नया सियासी ठिकाना खोज रहा है, क्योंकि मुसलमानों को अब अखिलेश पर भरोसा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सपा के अधिकांश विधायक भी सपा अध्यक्ष के अहम से नाराज हैं. इसका ही नतीजा रहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में कई सपा विधायकों ने क्रास वोटिंग की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप