ETV Bharat / city

अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले संजय निषाद, विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर हुई चर्चा - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान चुनावी तैयारियों व गठबंधन को लेकर चर्चा हुई.

sanjay-nishad-meets-amit-shah-and-jp-nadda-in-delhi
sanjay-nishad-meets-amit-shah-and-jp-nadda-in-delhi
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 4:29 PM IST

लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से दिल्ली में मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनावी तैयारियों व गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे और रणनीति पर बातचीत हुई. एक दो दिन में फिर से बैठक होगी, जिसमें सीटों को लेकर फैसला होगा.


बैठक के बाद डॉ. संजय निषाद ने बताया कि अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है और अगली बैठक में गठबंधन का स्वरूप तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी के सभी 75 जिला कमेटियों ने तय किया है कि विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी गठबंधन को जिताने में पूरी मदद करेगी.

डॉ. संजय निषाद ने कहा कि बैठक में निषाद पार्टी की सभी मांगों को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मान लिया है. खास तौर से मझवार समुदाय के लोगों द्वारा उपनाम के तौर पर मांझी, केवट, मल्लाह, गोंड, राजगोंड आदि लिखने पर भी, उन्हें मझवार जाति का प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था को लागू करने को लेकर निर्णायक चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि जल्द ही बीजेपी हाईकमान के साथ अगली बैठक होगी, जिसमें सीटों के बंटवारे समेत अन्य मुद्दों पर भी अंतिम फैसला होगा.

डॉ. निषाद ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव निषाद हितैषी होने का केवल ढोंग कर रहे हैं. वो मनोहर लाल निषाद की प्रतिमा लगाने के लिए उन्नाव में रथ यात्रा से गए लेकिन जब उनकी सरकार थी तो निषादों के हित के लिए एक भी कानून पास नहीं किया और उन्होंने निषादों को केवल फुटबॉल समझा.

ये भी पढ़ें- चुनाव नजदीक आते ही सरकार को आई भर्तियों की याद, जानिए किस विभाग में आ सकती है नौकरी की बहार

डॉ. संजय निषाद ने बसपा प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मायावती की सरकार में केंद्र से प्रस्ताव वापस मंगवाए जाते थे. निषाद समाज निषाद पार्टी के साथ है. इस बात का एहसास बीजेपी, सपा, कांग्रेस, बसपा को भी है और आगामी चुनावों में निषाद समुदाय अपने अधिकार पाने के लिए मतदान करेगा.

लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से दिल्ली में मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनावी तैयारियों व गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे और रणनीति पर बातचीत हुई. एक दो दिन में फिर से बैठक होगी, जिसमें सीटों को लेकर फैसला होगा.


बैठक के बाद डॉ. संजय निषाद ने बताया कि अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है और अगली बैठक में गठबंधन का स्वरूप तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी के सभी 75 जिला कमेटियों ने तय किया है कि विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी गठबंधन को जिताने में पूरी मदद करेगी.

डॉ. संजय निषाद ने कहा कि बैठक में निषाद पार्टी की सभी मांगों को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मान लिया है. खास तौर से मझवार समुदाय के लोगों द्वारा उपनाम के तौर पर मांझी, केवट, मल्लाह, गोंड, राजगोंड आदि लिखने पर भी, उन्हें मझवार जाति का प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था को लागू करने को लेकर निर्णायक चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि जल्द ही बीजेपी हाईकमान के साथ अगली बैठक होगी, जिसमें सीटों के बंटवारे समेत अन्य मुद्दों पर भी अंतिम फैसला होगा.

डॉ. निषाद ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव निषाद हितैषी होने का केवल ढोंग कर रहे हैं. वो मनोहर लाल निषाद की प्रतिमा लगाने के लिए उन्नाव में रथ यात्रा से गए लेकिन जब उनकी सरकार थी तो निषादों के हित के लिए एक भी कानून पास नहीं किया और उन्होंने निषादों को केवल फुटबॉल समझा.

ये भी पढ़ें- चुनाव नजदीक आते ही सरकार को आई भर्तियों की याद, जानिए किस विभाग में आ सकती है नौकरी की बहार

डॉ. संजय निषाद ने बसपा प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मायावती की सरकार में केंद्र से प्रस्ताव वापस मंगवाए जाते थे. निषाद समाज निषाद पार्टी के साथ है. इस बात का एहसास बीजेपी, सपा, कांग्रेस, बसपा को भी है और आगामी चुनावों में निषाद समुदाय अपने अधिकार पाने के लिए मतदान करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.