ETV Bharat / city

पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को मिल रही अच्छी सफलता, अखिलेश भी देंगे अभियान को रफ्तार - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान तेजी के साथ चला रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा का यह अभियान सबसे ज्यादा पूर्वांचल में ठीक ढंग से चल रहा है और इससे खुश अखिलेश यादव आने वाले कुछ दिनों में पूर्वांचल के दौरे पर जाएंगे और लोगों को सदस्य बनाने का काम करेंगे.

समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 7:26 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान तेजी के साथ चला रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा का यह अभियान सबसे ज्यादा पूर्वांचल में ठीक ढंग से चल रहा है और इससे खुश अखिलेश यादव आने वाले कुछ दिनों में पूर्वांचल के दौरे पर जाएंगे और लोगों को सदस्य बनाने का काम करेंगे. इसके अलावा कई वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी देने की भी योजना बना रहे हैं. इसके अलावा बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में मिल रही कम सफलता को देखते हुए अखिलेश यादव वहां का भी दौरा करेंगे और समाज के सभी वर्ग के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.


अभियान से जुड़े सपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी का यह अभियान सबसे ज्यादा तेजी से पूर्वांचल के जिलों में देखने को मिल रहा है. पूर्वांचल में काफी संख्या में लोगों को जोड़ने में सफलता भी मिली है. पार्टी की तरफ से जो सदस्यता अभियान के प्रभारी बनाए गए हैं वह लोग अपने जिलों में बेहतर ढंग से अभियान चला रहे हैं. इससे खुश अखिलेश यादव सितंबर महीने के पहले सप्ताह में आजमगढ़, जौनपुर, देवरिया, भदोही, चंदौली जैसे जिलों के दौरे करते हुए अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि सदस्यता अभियान तेजी के साथ चल रहा है. पूर्वांचल में जिस प्रकार से सपा, विधानसभा चुनाव से पहले रैली निकालकर लोगों को जोड़ने का काम कर रही थी ठीक उसी प्रकार का रिस्पांस इस सदस्यता अभियान में मिल रहा है. बलिया के आस-पास के जिलों में काफी संख्या में लोग सदस्य बन रहे हैं. इससे उत्साहित अखिलेश यादव जल्द ही अपना कार्यक्रम करने वाले हैं.

सदस्यता अभियान के बाद राज्य स्तर पर एक बड़ा सम्मेलन भी किए जाने की तैयारी की गई है. इसके बाद समाजवादी पार्टी संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल के अलावा बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी अभियान को तेज करने रणनीति बनाई है. वहां भी अखिलेश यादव जल्दी अपने कार्यक्रम लगाएंगे. अभियान को समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए मंडल बड़े कार्यक्रम करने वाले हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. इस सदस्यता अभियान को काफी ज्यादा लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. बहुत बड़ी तादात में समाजवादी पार्टी के लोग मेंबर बन रहे हैं. हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में अच्छी तादाद में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. सपा और मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का निर्देश, नोएडा ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो

हमारी जो तैयारी चल रही है 2024 और 2027 के चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है जो सदस्य भी बन रहे हैं वह 2022 से लेकर 2027 तक सदस्य रहेंगे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर जिले में सदस्यता अभियान चला रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान काफी सफल हो रहा है और आगे भी सफल होगा.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव को मुस्लिम वोट तक सीमित रखने की रणनीति है भूपेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाना

लखनऊ : समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान तेजी के साथ चला रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा का यह अभियान सबसे ज्यादा पूर्वांचल में ठीक ढंग से चल रहा है और इससे खुश अखिलेश यादव आने वाले कुछ दिनों में पूर्वांचल के दौरे पर जाएंगे और लोगों को सदस्य बनाने का काम करेंगे. इसके अलावा कई वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी देने की भी योजना बना रहे हैं. इसके अलावा बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में मिल रही कम सफलता को देखते हुए अखिलेश यादव वहां का भी दौरा करेंगे और समाज के सभी वर्ग के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.


अभियान से जुड़े सपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी का यह अभियान सबसे ज्यादा तेजी से पूर्वांचल के जिलों में देखने को मिल रहा है. पूर्वांचल में काफी संख्या में लोगों को जोड़ने में सफलता भी मिली है. पार्टी की तरफ से जो सदस्यता अभियान के प्रभारी बनाए गए हैं वह लोग अपने जिलों में बेहतर ढंग से अभियान चला रहे हैं. इससे खुश अखिलेश यादव सितंबर महीने के पहले सप्ताह में आजमगढ़, जौनपुर, देवरिया, भदोही, चंदौली जैसे जिलों के दौरे करते हुए अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि सदस्यता अभियान तेजी के साथ चल रहा है. पूर्वांचल में जिस प्रकार से सपा, विधानसभा चुनाव से पहले रैली निकालकर लोगों को जोड़ने का काम कर रही थी ठीक उसी प्रकार का रिस्पांस इस सदस्यता अभियान में मिल रहा है. बलिया के आस-पास के जिलों में काफी संख्या में लोग सदस्य बन रहे हैं. इससे उत्साहित अखिलेश यादव जल्द ही अपना कार्यक्रम करने वाले हैं.

सदस्यता अभियान के बाद राज्य स्तर पर एक बड़ा सम्मेलन भी किए जाने की तैयारी की गई है. इसके बाद समाजवादी पार्टी संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल के अलावा बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी अभियान को तेज करने रणनीति बनाई है. वहां भी अखिलेश यादव जल्दी अपने कार्यक्रम लगाएंगे. अभियान को समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए मंडल बड़े कार्यक्रम करने वाले हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. इस सदस्यता अभियान को काफी ज्यादा लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. बहुत बड़ी तादात में समाजवादी पार्टी के लोग मेंबर बन रहे हैं. हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में अच्छी तादाद में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. सपा और मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का निर्देश, नोएडा ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो

हमारी जो तैयारी चल रही है 2024 और 2027 के चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है जो सदस्य भी बन रहे हैं वह 2022 से लेकर 2027 तक सदस्य रहेंगे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर जिले में सदस्यता अभियान चला रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान काफी सफल हो रहा है और आगे भी सफल होगा.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव को मुस्लिम वोट तक सीमित रखने की रणनीति है भूपेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.