ETV Bharat / city

जल निगम भर्ती घोटाला: आजम खां पर नहीं तय हुए आरोप, अब 7 जून को होगी अगली सुनवाई - lucknow news in hindi

जल निगम भर्ती घोटाले में गुरुवार को रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां (Azam Khan) की लखनऊ सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई. आजम खां पर आरोप तय नहीं हो पाए. आजम खां ने कहा कि वो सुप्रीमकोर्ट का धन्यवाद करते हैं. मामले पर अगली सुनवाई 7 जून को होगी.

ईटीवी भारत
samajwadi party leader azam khan
author img

By

Published : May 12, 2022, 9:58 AM IST

Updated : May 12, 2022, 1:43 PM IST

लखनऊ: पूर्व मंत्री और सपा विधायक आजम खां की जल निगम भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई. 12 मई को कोर्ट में आजम खां के खिलाफ आरोप तय होने थे. लेकिन, पेशी के दौरान आजम खां के वकील ने कोर्ट के सामने दलील रखी कि सरकारी पक्ष द्वारा उन्हें अभी कोई भी दस्तावेज नहीं दिए गए हैं, जिस पर कोर्ट ने सरकारी वकील को निर्देश दिए कि आरोपी पक्ष को दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं. अब मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जून की तिथि दी गई है.

आजम के वकील ने फोरेंसिक रिपोर्ट मांगी: आजम खान के वकील मो. कासिम ने बताया कि जल निगम भर्ती घोटाले के मामले में SIT ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद 12 मई को आजम खां पर आरोप तय होने थे. लेकिन, आजम खां के वकील ने कोर्ट में फोरेंसिक रिपोर्ट (CFSL) की मांग की थी. कोर्ट में आजम खां के वकील ने SIT के आरोपों पर ऑब्जेक्शन करते हुए केस से संबंधित दस्तावेज की मांग की, जिसे कोर्ट ने मानते हुए सरकारी पक्ष को दस्तावेज मुहैया कराने के निर्देश दिए.

सुनवाई के दौरान आजम खां के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि उन्हें आरोप पत्र की पूरी कॉपी प्राप्त नहीं कराई गई हैं. लिहाजा उन्हें पूरी कॉपी प्राप्त कराई जाएं. उनकी ओर से इस दलील पर आज आजम खां पर आरोप तय नहीं हो सके. कोर्ट ने उनके अधिवक्ता को आरोप पत्र की पूरी कॉपी प्रदान करने का निर्देश देते हुए, मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जून की तिथि नियत की है.

आजम खां के वकील मो. कासिम ने दी जानकारी.

आजम खां ने सुप्रीम कोर्ट को कहा शुक्रिया: आजम खां ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि चलो किसी ने तो उनके बारे में सोचा. आजम खां ने कहा है कि उनकी तबियत बहुत खराब है, उसके बावजूद उन्हें उस बैरक में रखा जा रहा है, जहां फांसी की सजा पाए कैदियों को रखा जाता है.

ये भी पढ़ें- यूपी बजट 2022 से सीएम योगी साधेंगे 'मिशन 2024', छह लाख करोड़ की योजनाओं का ऐलान संभव

1300 पदों पर की गई थी भर्ती: सीतापुर के सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच आजम खां को लखनऊ लाया जाएगा. आजम खां समाजवादी पार्टी की सरकार में जल निगम के अध्यक्ष थे. उनके कार्यकाल के दौरान जल निगम में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, क्लर्क, आशुलिपिक समेत 1300 पदों पर भर्ती हुई थी. इसमें कई अनियमितताओं के साथ ही व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के आरोप लगे थे.

2018 में दर्ज हुआ था मुकदमा: शासन ने मामले की जांच एसआईटी से कराई थी. एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर 25 अप्रैल 2018 को आजम खां समेत तत्कालीन नगर विकास सचिव, जल निगम के तत्कालीन एमडी, मुख्य अभियंता समेत भर्ती प्रक्रिया में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. आजम खां और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. कोर्ट ने चार्जशीट का भी संज्ञान लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: पूर्व मंत्री और सपा विधायक आजम खां की जल निगम भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई. 12 मई को कोर्ट में आजम खां के खिलाफ आरोप तय होने थे. लेकिन, पेशी के दौरान आजम खां के वकील ने कोर्ट के सामने दलील रखी कि सरकारी पक्ष द्वारा उन्हें अभी कोई भी दस्तावेज नहीं दिए गए हैं, जिस पर कोर्ट ने सरकारी वकील को निर्देश दिए कि आरोपी पक्ष को दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं. अब मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जून की तिथि दी गई है.

आजम के वकील ने फोरेंसिक रिपोर्ट मांगी: आजम खान के वकील मो. कासिम ने बताया कि जल निगम भर्ती घोटाले के मामले में SIT ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद 12 मई को आजम खां पर आरोप तय होने थे. लेकिन, आजम खां के वकील ने कोर्ट में फोरेंसिक रिपोर्ट (CFSL) की मांग की थी. कोर्ट में आजम खां के वकील ने SIT के आरोपों पर ऑब्जेक्शन करते हुए केस से संबंधित दस्तावेज की मांग की, जिसे कोर्ट ने मानते हुए सरकारी पक्ष को दस्तावेज मुहैया कराने के निर्देश दिए.

सुनवाई के दौरान आजम खां के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि उन्हें आरोप पत्र की पूरी कॉपी प्राप्त नहीं कराई गई हैं. लिहाजा उन्हें पूरी कॉपी प्राप्त कराई जाएं. उनकी ओर से इस दलील पर आज आजम खां पर आरोप तय नहीं हो सके. कोर्ट ने उनके अधिवक्ता को आरोप पत्र की पूरी कॉपी प्रदान करने का निर्देश देते हुए, मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जून की तिथि नियत की है.

आजम खां के वकील मो. कासिम ने दी जानकारी.

आजम खां ने सुप्रीम कोर्ट को कहा शुक्रिया: आजम खां ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि चलो किसी ने तो उनके बारे में सोचा. आजम खां ने कहा है कि उनकी तबियत बहुत खराब है, उसके बावजूद उन्हें उस बैरक में रखा जा रहा है, जहां फांसी की सजा पाए कैदियों को रखा जाता है.

ये भी पढ़ें- यूपी बजट 2022 से सीएम योगी साधेंगे 'मिशन 2024', छह लाख करोड़ की योजनाओं का ऐलान संभव

1300 पदों पर की गई थी भर्ती: सीतापुर के सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच आजम खां को लखनऊ लाया जाएगा. आजम खां समाजवादी पार्टी की सरकार में जल निगम के अध्यक्ष थे. उनके कार्यकाल के दौरान जल निगम में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, क्लर्क, आशुलिपिक समेत 1300 पदों पर भर्ती हुई थी. इसमें कई अनियमितताओं के साथ ही व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के आरोप लगे थे.

2018 में दर्ज हुआ था मुकदमा: शासन ने मामले की जांच एसआईटी से कराई थी. एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर 25 अप्रैल 2018 को आजम खां समेत तत्कालीन नगर विकास सचिव, जल निगम के तत्कालीन एमडी, मुख्य अभियंता समेत भर्ती प्रक्रिया में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. आजम खां और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. कोर्ट ने चार्जशीट का भी संज्ञान लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 12, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.