लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता पार्टी के घोषणा पत्र का इंतजार करने के बजाय अभी से लोकलुभावन वादों से जनता को लुभाने में जुट गए हैं. विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता दिल्ली के सीएम केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करने लगे हैं. यही नहीं सपा नेता बिहार के राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख तेजस्वी यादव की तरह पहली ही कैबिनेट में 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे वाले होर्डिंग और वॉल पेंटिंग भी शहर के इलाकों में दिखने शुरू हो गए हैं.
सपा नेताओं को उम्मीद है कि इससे उनको चुनाव में फायदा होगा. क्योंकि हर घर की बिजली जरूरत है और यूपी में बिजली काफी महंगी है, ऐसे में 300 यूनिट फ्री बिजली से मध्यमवर्ग को लगभग बिजली मुफ्त मिल जाएगी, वहीं उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति भयंकर है ऐसे में पार्टी रोजगार का वादा कर रही है तो युवा निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे.
सपा के पूर्व मंत्री ने शुरू किया वाल पेंटिंग अभियान
समाजवादी पार्टी की तरफ से भले ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया हो, लेकिन पार्टी के नेता अपनी पार्टी के भविष्य की रणनीति को लेकर जनता को लुभाने में जुट गए हैं. समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. चुनाव आते ही उन्होंने शहर भर में अपनी वॉल पेंटिंग करानी शुरू कर दी हैं जिनमें साफ तौर पर यह घोषणा की गई है कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और 10 लाख युवाओं को रोजगार पहली ही कैबिनेट बैठक में दिया जाएगा.
समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने भी होर्डिंग भी लगी हैं जिनमें 300 यूनिट फ्री बिजली और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया है. बता दें कि दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल ने जनता से 200 मिनट मुफ्त बिजली का वादा किया था और सरकार बनी तो केजरीवाल ने यह वादा निभाया भी. अब इसी तरह के जनता से वादे करके सत्ता में आने की उम्मीद सपा पाल रही है.
रोजगार के मुद्दे से बिहार में युवा हुए थे आकर्षित
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और इसका परिणाम यह हुआ कि युवाओं ने तेजस्वी यादव को भरपूर समर्थन भी दिया. हालांकि बिहार में तेजस्वी की सरकार नहीं बन पाई, लेकिन राजद ने जेडीयू को कांटे की टक्कर जरूर दी थी. अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी तेजस्वी यादव की तर्ज पर 10 लाख रोजगार देने का वादा कर सकते हैं जिससे युवा समाजवादी पार्टी को समर्थन दें और यूपी में सपा की सरकार वापस हो सके.
सपा की तरफ से लग चुका है 'खेला होई' का पोस्टर
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खेला होई के पोस्टर भी लगवाए थे. जिसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने भी पोस्टर लगवाए थे जिसमें लिखा था कि उत्तर प्रदेश में 2022 में खेला ना होई. सपा ने यह पोस्टर पश्चिम बंगाल में टीएमसी की ओर से खेला होबे की तर्ज पर लगाए थे.
पढें- ब्राह्मण सम्मेलन की सफलता से बीजेपी की नींद उड़ गई है :मायावती
क्या कहते हैं कांग्रेस नेता
कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता से 2014, 2017 और 2019 में जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए तो जनता अब जान चुकी है कि कोई भी पार्टी कोई भी वादा करे, लेकिन वह पूरा नहीं किया जाता है. सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही अपने वादे पर खरा उतरती है. पंजाब में हमने जो वादा किया, राजस्थान में जो वादा किया, वह पूरा किया है. हम झूठे वादे नहीं करते हैं. जो पार्टियां झूठे वादे करती हैं उन्हें जनता जान चुकी है. जनता उन्हें अपना समर्थन नहीं देगी.
क्या कहते हैं आम आदमी पार्टी के नेता
आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र का कहना है कि केजरीवाल मॉडल को अगर कोई पार्टी अपनाती है तो इससे आम आदमी पार्टी को कोई एतराज नहीं. जनता को इसका सीधा फायदा मिलेगा. अगर समाजवादी पार्टी जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देती है और युवाओं को रोजगार देती है तो इससे सीधे तौर पर जनता का ही फायदा होना है. आम आदमी पार्टी को इस बात की प्रसन्नता है कि दूसरी पार्टियां उनके मॉडल को अपना रही हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जनता से जो वादा किया वह पूरा किया. उत्तर प्रदेश में भी इस बार पार्टी चुनाव लड़ेगी और जनता से जो वादे करेगी वह जरूर निभाएगी.
क्या कहते हैं समाजवादी पार्टी के नेता
समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि समाजवादी पार्टी सरकार में ही जनता का हमेशा हित हुआ है. इस बार सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. मध्यम वर्ग को काफी फायदा मिलेगा. प्रदेश में बेरोजगारी फैली हुई है तो 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्लान है जिसे पूरा किया जाएगा. हमें उम्मीद है जनता समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देकर सरकार बनाएगी.