लखनऊ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोमवार को नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से चलकर दोपहर करीब 12:30 बजे लखनऊ पहुंचे. उनके इसको लेकर चारबाग से लेकर भाजपा कार्यालय तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालते हुए भूपेंद्र पहुंचेंगे. ऐसे में किसी आम नागरिक को कोई समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए लखनऊ ट्रैफिक विभाग ने दस रूटों पर डायवर्जन कर, कई मार्गों में 12 से शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित किया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का लखनऊ में भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी ने ढोल नगाड़ों की धुन पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का स्वागत करने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्य और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे.
अलीगढ़ और में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का ज़ोरदार स्वागत- अलीगढ़ और कानपुर रेलवे स्टेशन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. भूपेंद्र चौधरी शताब्दी एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान अलीगढ स्टेशन पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता स्वागत के लिए पहुंचे. अलीगढ़ में भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह संगठन को मजबूती देंगे और संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. 2024 में प्रचंड बहुमत से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- Noida Twin Towers कैसी गिरी पूरी इमारत, देखें वीडियो