लखनऊ : राजधानी के कैसरबाग के कलेक्ट्रेट चौराहे पर लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कलेक्ट्रेट चौराहे पर बिजली की लाइन का तार नीचे होने के कारण चलती बस में टकराया. बस में तार टकराने से लाइन का तार टूट गया और उसमे चिंगारी निकलने लगी. बिजली विभाग की इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था. पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है.
कुछ दिन पहले बिजली विभाग ने सभी इंजीनियरों को आदेश देकर लटकते हुए तारों और पेड़ों की शाखाओं को दुरुस्त करने के लिए अभियान चलवाया था, लेकिन इस अभियान का नतीजा क्या हुआ यह सोमवार को कैसरबाग इलाके में खंभे पर झूलते तारों से सामने आ गया है. बिजली विभाग की लापरवाही मौत का कारण बन सकती थी. कैसरबाग के कलेक्ट्रेट चौराहे पर करंट की चपेट में रोडवेज बस (roadways bus) आ गई. बिजली का लटकता तार अचानक रोडवेज बस (roadways bus) में जा चिपका. बिजली का करंट लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने यात्रियों को झटपट नीचे उतारा. राहगीरों और पुलिस की सूझबूझ से यात्रियों की जान बची. बांस से तार को बस से अलग किया गया.
यह भी पढ़ें : सपना चौधरी कोर्ट में हुईं हाजिर, गिरफ्तारी वारंट को कोर्ट ने किया रिकॉल
इस मामले पर उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने रोडवेज की बस पर गिरे बिजली के तार की घटना को संज्ञान लेकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से तत्काल रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी से किसी तरह के शिष्टाचार की उम्मीद करना बेकार: सीएम योगी