लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड इलाके में फ्लाईओवर पर गुरुवार को भीषण एक्सीडेंट हो गया. हादसे में स्प्लेंडर बाइक सवार तीन लोग फ्लाईओवर से नीचे गिर गए और गंभीर रूप में घायल हुए हैं. इस हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे में तीनों लोग नाबालिक बताए जा रहे हैं. घायलों को लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से गम्भीर रूप से घायल एक युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे की जानकारी के मुताबिक स्प्लेंडर बाइक ब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई और उस पर सवार तीनों नाबालिग उछल कर पुल के नीचे गिर गए, जिसके कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-बुराड़ी: ये सड़क है या पार्क? बीच में कहीं है पेड़, तो कहीं लगे हैं बिजली के खंभे