लखनऊ: राजधानी के फैजुल्लागंज क्षेत्र की श्री राम विहार कॉलोनी में जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और उन्होंने स्थानीय प्रशासन का विरोध करना शुरू कर दिया है.
नगर निगम की लापरवाही
राजधानी लखनऊ के श्री राम विहार कॉलोनी में नगर निगम की लापरवाही साफ तौर से देखने को मिल रही है. ना ही सड़कों का दुरुस्त किया गया है, ना ही नाली का पूरी तरह से मरम्मत किया गया है. नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ श्री राम विहार कॉलोनी के निवासियों में काफी गुस्सा है. कॉलोनी वासियों ने कहा कि, जल भरवा की समस्या को लेकर वे कई बार विधायक और पार्षद को पत्र दे चुके हैं. लेकिन, किसी ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया.
जानें...क्या बोले स्थानीय नागरिक
कॉलोनी निवासी योगेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार सब ठीक-ठाक काम कर रही है. लेकिन, पार्षद की लापरवाही से हम लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. पार्षद की तरफ से इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगले चुनाव में हम नोटा बटन दबाकर विरोध करेंगे.
कॉलोनी निवासी राकेश यादव ने कहा कि सरकार पूरी तरह से लापरवाह हो गई है. हम लोगों की परेशानियों को किसी को चिंता नहीं है, आए दिन तमाम तरह की बीमारियां फैल रही हैं. इससे करीब 1000 लोग प्रभावित हो रहे हैं. जिसे लेकर संचारी रोग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. हम लोग पार्षद के पास 5 बार गए, लेकिन, उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया.
कॉलोनी निवासी प्रदीप पांडे ने बताया कि स्थानीय लोगों ने 18000 रुपये खर्च कर रोड पर मिट्टी डलवा कर उसे सही कराया. रोड पर इंटरलॉकिंग के लिए खेल मंत्री के पास जाकर 4000000 रुपए पास कराए गए थे. लेकिन स्थानीय विधायक नीरज बोरा ने इस काम को सीवर लगवाने की बात कहकर रुकवा दिए. ना ही आज तक शिविर पड़ी ना ही रोड की मरम्मत और नाली का निर्माण हो पाया. जिसे स्थानीय लोगों को कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.