लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा 24 अप्रैल को सीतापुर जेल में बंद आजम खां से मिलने जाएंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आजम खां को प्रताड़ित करने, जेल में यातनाएं देने का आरोप लगाया. रविदास मेहरोत्रा ने आजम खां की रिहाई के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने की बात कही.
समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि हम रविवार को सुबह 9 बजे सीतापुर जाएंगे. मेरे साथ सपा के दूसरे विधायक भी रहेंगे. हम जेल में आजम खां के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करेंगे. सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे और उन्हें रिहा कराने की कोशिश करेंगे.
रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और काफी समय से झूठे मुकदमों में फंसाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उन्हें सीतापुर जेल में बंद रखा है. हम उन्हें न्याय दिलाने और जेल से रिहा करने के लिए अभियान चलाएंगे.
ये भी पढ़ें- पत्नी दिनभर रहती थी फोन पर बिजी, गुस्साए पति ने गला घोंट दिया
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल जाकर आजम खां से मुलाकात की और उन्हें रिहा कराने को लेकर संघर्ष करने की बात कही. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के स्तर पर जो आंदोलन आजम को रिहा करने को लेकर चलाए जाने चाहिए थे, वो नहीं हुए. अब वो उन्हें बाहर लाने का प्रयास करेंगे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर दबाव बनाएंगे. आजम खां को झूठे मुकदमों में जेल में बंद किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप