लखनऊ: लखनऊ समेत देश के छह आरएसएस दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले राज मोहम्मद को तमिलनाडु पुलिस ने धर दबोचा है. राज मोहम्मद को यूपी एटीएस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. वहीं एटीएस की एक टीम राज मोहम्मद को बी-वारंट पर लाने के लिए तमिलनाडु के पुडुकोट्टई पहुंच गई है.
बीते रविवार को लखनऊ के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि को मैसेज भेजकर अलीगंज स्थित आरएसएस दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मैसेज मिलते ही नीलकंठ ने लखनऊ पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने तत्काल दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी, साथ ही अन्य पांच दफ्तरों को भी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.
देश के छह RSS दफ्तर को उड़ाने की दी थी धमकी: राजधानी के अलीगंज सेक्टर-एन के रहने वाले संघ कार्यकर्ता डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी के मुताबिक, वह सुल्तानपुर में प्रोफसर के पद पर तैनात हैं. साथ ही वह अलीगंज स्थित संघ के दफ्तर के सदस्य भी हैं. उन्होंने बताया कि आरएसएस के छह दफ्तरों को रविवार रात 8 बजे बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. उसमें 4 जगह कर्नाटक, एक जगह अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित आरएसएस दफ्तर व एक उन्नाव का पता लिखा था. जिस वक्त उन्हें यह मैसेज मिला तब वह सुल्तानपुर में थे. मैसेज पढ़ने के बाद सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे और मड़ियांव थाने में मामले की जानकारी दी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप