लखनऊ: रविवार शाम अचानक हुई बारिश और आंधी तूफान की वजह से अन्नदाताओं की परेशानी बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि एक तरफ जहां लॉकडाउन की वजह से कई किसान अपनी फसल को नहीं काट पाए थे. वहीं अचानक हुई बारिश से उनकी फसल को काफी नुकसान हुआ है.
रविवार देर शाम प्रदेश के कई अलग-अलग जनपदों में भारी बारिश और आंधी तूफान आया, जिससे काफी नुकसान भी हुआ. किसानों की बात की जाए तो उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है. राजधानी के किसानों का कहना है कि पहले ही लॉकडाउन की वजह से उनकी फसल नहीं कर पा रही थी और अब बारिश ने फसल को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.
इसे भी पढ़ें- कनिका कपूर को पुलिस ने स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने के लिए भेजा नोटिस
ईटीवी भारत ने राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कनकहा गांव के किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों ने बताया कि बारिश की वजह से उनके कुछ कटे हुए खेत और कुछ बिना कटे खेत भीग कर बर्बाद हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से खेतों को काटने वाले मजदूर नहीं मिल पाए, जिस कारण उनकी फसलें अभी तक पूरी नहीं कट पाई थीं.