ETV Bharat / city

रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया परिवर्तन, सबवे निर्माण के लिए लिया जाएगा ब्लॉक

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन से चलने वाली लखनऊ- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों के संचलन समय में संशोधन किया है. अगले माह के शुरुआत से ट्रेनें बदले हुए समय पर ही संचालित होंगी.

etv bharat
रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया परिवर्तन
author img

By

Published : May 10, 2022, 11:02 PM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन से चलने वाली लखनऊ- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों के संचलन समय में संशोधन किया है. अगले माह के शुरुआत से ट्रेनें बदले हुए समय पर ही संचालित होंगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer of North Eastern Railway) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से दो जून से प्रस्थान करने वाली 16094 लखनऊ-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. (
Veerangana Laxmibai Junction) से निर्धारित समय रात 21.40 बजे के स्थान पर संशोधित समयानुसार रात 21.25 बजे छूटेगी.

इसे भी पढ़ेंः कानपुर सेंट्रल स्टेशन की मीडिया कवरेज पर रेलवे ने लगाई रोक

यशवंतपुर से दो जून से चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. से निर्धारित समय सुबह 8.05 बजे के स्थान पर संशोधित समय 7.53 बजे और उरई से निर्धारित समय 9.20 बजे के स्थान पर सुबह 9.10 बजे छूटेगी. इसके अलावा गोरखपुर से 7 जून से चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. से निर्धारित समय रात 21.40 के स्थान पर संशोधित समयानुसार 21.25 बजे छूटेगी.

सबवे निर्माण के लिए लिया जाएगा ब्लॉक, कई ट्रेनें निरस्त कई रीशेड्यूल
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अन्तर्गत छपरा ग्रामीण-सोनपुर खण्ड पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए ब्लॉक लेने के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूलिंग किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी से 17, 24, 31 मई और 7 जून को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, आनन्द-विहार टर्मिनस से 18, 25 मई, 1 और आठ जून को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, जयनगर से 17, 24, 31 मई और 7 जून को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी, और अमृतसर से 20, 27 मई, 3 और 10 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग

ग्वालियर से 16, 23, 30 मई और 6 जून को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर से 210 मिनट रि-शिड्यूल, कटिहार से 16, 23 और 30 मई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 150 मिनट, कटिहार से 6 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 190 मिनट, गुवाहाटी से 16, 23 और 30 मई को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 90 मिनट, गुवाहाटी से छह जून को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन से चलने वाली लखनऊ- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों के संचलन समय में संशोधन किया है. अगले माह के शुरुआत से ट्रेनें बदले हुए समय पर ही संचालित होंगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer of North Eastern Railway) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से दो जून से प्रस्थान करने वाली 16094 लखनऊ-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. (
Veerangana Laxmibai Junction) से निर्धारित समय रात 21.40 बजे के स्थान पर संशोधित समयानुसार रात 21.25 बजे छूटेगी.

इसे भी पढ़ेंः कानपुर सेंट्रल स्टेशन की मीडिया कवरेज पर रेलवे ने लगाई रोक

यशवंतपुर से दो जून से चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. से निर्धारित समय सुबह 8.05 बजे के स्थान पर संशोधित समय 7.53 बजे और उरई से निर्धारित समय 9.20 बजे के स्थान पर सुबह 9.10 बजे छूटेगी. इसके अलावा गोरखपुर से 7 जून से चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. से निर्धारित समय रात 21.40 के स्थान पर संशोधित समयानुसार 21.25 बजे छूटेगी.

सबवे निर्माण के लिए लिया जाएगा ब्लॉक, कई ट्रेनें निरस्त कई रीशेड्यूल
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अन्तर्गत छपरा ग्रामीण-सोनपुर खण्ड पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए ब्लॉक लेने के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूलिंग किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी से 17, 24, 31 मई और 7 जून को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, आनन्द-विहार टर्मिनस से 18, 25 मई, 1 और आठ जून को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, जयनगर से 17, 24, 31 मई और 7 जून को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी, और अमृतसर से 20, 27 मई, 3 और 10 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग

ग्वालियर से 16, 23, 30 मई और 6 जून को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर से 210 मिनट रि-शिड्यूल, कटिहार से 16, 23 और 30 मई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 150 मिनट, कटिहार से 6 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 190 मिनट, गुवाहाटी से 16, 23 और 30 मई को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 90 मिनट, गुवाहाटी से छह जून को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.