लखनऊ: त्योहार पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेनों का ठहराव गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर दिया गया है. सभी ट्रेनों का संचालन एकल ट्रिप के लिए होगा. इन ट्रेनों को चलाने का मकसद है कि जो लोग अंतिम समय में ट्रेन से जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं उन्हें कंफर्म टिकट के साथ सीट मिल सके. यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी.
चलेंगी यह ट्रेनें
पहली पूजा स्पेशल ट्रेन: लखनऊ-सीतामढ़ी ट्रेन 10 नवंबर को चलाई जाएगी. यह ट्रेन नंबर 04202 चारबाग रेलवे स्टेशन से रात 9:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
दूसरी पूजा स्पेशल ट्रेन: आनंद विहार-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 04450 दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से 10 नवंबर की रात 11:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:45 बजे लखनऊ और शाम 6:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
तीसरी पूजा स्पेशल ट्रेन: हरिद्वार-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 04304 हरिद्वार से रात 8:15 बजे रवाना होकर सुबह 5:00 बजे लखनऊ और रात 10:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बरौनी, खगड़िया स्टेशनों पर दिया गया है.
रेलवे ने की त्योहारों पर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा
त्योहारों के सीजन में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने लखनऊ-सीतामढ़ी, आनंद विहार-सीतामढ़ी और हरिद्वार सहरसा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
लखनऊ: त्योहार पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेनों का ठहराव गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर दिया गया है. सभी ट्रेनों का संचालन एकल ट्रिप के लिए होगा. इन ट्रेनों को चलाने का मकसद है कि जो लोग अंतिम समय में ट्रेन से जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं उन्हें कंफर्म टिकट के साथ सीट मिल सके. यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी.
चलेंगी यह ट्रेनें
पहली पूजा स्पेशल ट्रेन: लखनऊ-सीतामढ़ी ट्रेन 10 नवंबर को चलाई जाएगी. यह ट्रेन नंबर 04202 चारबाग रेलवे स्टेशन से रात 9:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
दूसरी पूजा स्पेशल ट्रेन: आनंद विहार-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 04450 दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से 10 नवंबर की रात 11:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:45 बजे लखनऊ और शाम 6:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
तीसरी पूजा स्पेशल ट्रेन: हरिद्वार-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 04304 हरिद्वार से रात 8:15 बजे रवाना होकर सुबह 5:00 बजे लखनऊ और रात 10:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बरौनी, खगड़िया स्टेशनों पर दिया गया है.