लखनऊ : राजधानी की सभी प्रमुख रेलवे क्राॅसिंग पर लोक निर्माण विभाग केंद्र सरकार के सहयोग से पुलों का निर्माण कराएगा. अगले दो साल में लखनऊ का कोई भी अति व्यस्त मार्ग जहां रेलवे क्रॉसिंग है बिना पुल के नहीं रह जाएगा. यह हाल में कैबिनेट से पास हुये पुलों में से ही होंगे.
उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग करीब 300 पुलों का निर्माण करेगा. अधिकांश पुलों का निर्माण रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर किया जाएगा. प्रत्येक जिले में कम से कम तीन पुल बनाए जाएंगे. जिससे जाम कम होगा. इस संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की ओर से आला अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. वहीं पीडब्ल्यूडी ने जिलेवार सर्वे भी शुरू करवा दिया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई कैबिनेट मीटिंग में मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया था कि केंद्र सरकार के सहयोग से इन पुलों का निर्माण किया जाएगा. जिसमें 10 फीसदी धन व जमीन का अर्जन यूपी सरकार करेगी. जिसके बाद बाकी का निर्माण रेलवे कराएगा. पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग की ओर से सर्वे शुरू करा दिया गया है. प्रत्येक जिले में पुलों का निर्माण होगा. जहां भी क्रॉसिंग से एक लाख से अधिक वाहन रोज गुजरते हैं वहां पुल बनेंगे.
ये भी पढ़ें : इस सरकारी स्कूल में तैयार हो रहे कबड्डी से लेकर बैडमिंटन तक के खिलाड़ी, देखिए कैसे बदली यहां की तस्वीर
लखनऊ को होगा बहुत लाभ : भिटौली और विक्रमादित्य मार्ग क्राॅसिंग पर पुल न होने से लाखों लोगों को रोज जाम का सामना करना पड़ता है. दोनों ही क्राॅसिंग पर अब पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है. लखनऊ में इससे पहले पिछले करीब 10 साल में 12 पुल बनाए जा चुके हैं. जिनमें निराला नगर 8 नंबर, डालीगंज, पुरनिया, माल एवेन्यू, जलालपुर, अर्जुनगंज क्रॉसिंग के अलावा कई जगह फ्लाईओवर भी बनाए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप