लखनऊ : राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र को एक और थाना मिल गया है. शुक्रवार को मलिहाबाद स्थित रहीमाबाद थाने का उद्घाटन (police station inaugurated) किया गया. एडीजी जोन ब्रजभूषण शर्मा, आईजी लक्ष्मी सिंह और मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण ह्रदेश कुमार, उपजिलाधिकारी मलिहाबाद प्रज्ञा पांडेय सहित सरपंच, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे. नव सृजित थाने के उद्घाटन समारोह में एडीजी ने कहा कि क्षेत्र में थाना खुलने से अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निस्तारण में मदद मिलेगी.
जिला पुलिस आमजन में विश्वास कायम करने के लिए संकल्पित है. एडीजी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस क्षेत्र में निष्पक्षता के साथ काम करेगी. एडीजी ने ग्रामीणों से भी अपराधियों की जल्द से जल्द सूचना देने और निष्पक्षता के साथ काम करने में मदद करने की अपील की. एडीजी ने कहा कि थाना खुलने से स्थानीय लोगों को अब अपने काम के लिए मलिहाबाद जाना नहीं पड़ेगा. साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण नव स्थापित रहीमाबाद थाने से किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : बाइक पर अवैध असलहे की पूजा करते हुए वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार
गौरतलब है कि रहीमाबाद थाना क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद के अधीन सृजित किया गया है. थाने के अधीन 42 गांव आते हैं. थाने पर आठ सब इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल और 50 कांस्टेबल तैनात किए हैं. चौकी पहले से ही सरकारी भवन में थी उसी में ही थाना शुरू किया गया है. फिलहाल चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह को रहीमाबाद थाने की कमान पुलिस अधीक्षक ने सौंपी है.
यह भी पढ़ें : कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, किस्त भरने के लिए किया जा रहा था तंग