लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संगठन का नए सिरे से पुनर्गठन किया जाना है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और अन्य आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा भी तय होनी है. भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक में भी राधा मोहन सिंह भाग लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के अलावा सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और नए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है. इसके बाद में यह पहला मौका होगा जब प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ में होंगे. इसलिए राधा मोहन सिंह का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े या सेवा सप्ताह का आयोजन कर सकती है. जिसमें प्रदेश स्तर पर भाजपा सेवा कार्य करेगी. इसलिए उनके इस दौरे में इस मुद्दे पर भी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जा सकती है.
भारतीय जनता पार्टी करीब 2 महीने बाद नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू करेगी.जिसके बाद सभी बूथों और शक्ति केंद्रों का भी पुनर्गठन किया जा सकता है. पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे. इन सारे कार्यक्रमों को लेकर भी राधा मोहन सिंह पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के संगठन का पुनर्गठन प्रदेश से लेकर के जिले और वहां से मंडल स्तर तक किया जाना है. इसका खाका भी राधा मोहन सिंह वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संभवत सोमवार को खींचेगे.
ये भी पढ़ें- कुछ लोग मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराना चाहते हैं: शाह