ETV Bharat / city

अवैध कट बंद कर के पीडब्ल्यूडी सुधरेगा लखनऊ का यातायात, जानिये कैसे - closing illegal cuts

लखनऊ में यातायात को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग अलग अलग हाईवे पर अवैध कट को बंद कराएगा. कुर्सी रोड कानपुर रोड और गोमती नगर में अवैध कटु को बंद करने का काम लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
अवैध कट
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी के लोगों को जाम और सड़क हादसों से अब निजात मिल सकेगी. इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है. अब राजधानी लखनऊ में कुर्सी रोड पर टेढ़ी पुलिया से लेकर सृष्टि अपार्टमेंट के बीच पड़ने वाले 18 कट बन्द किये जा सकते हैं. इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों ने रविवार को निरीक्षण भी किया है. दरअसल, जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने इन कट को लेकर शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने जाम और हादसों का हवाला दिया.

जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा से इसको लेकर बात की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि टेढ़ी पुलिया से सृष्टि अपार्टमेंट तक कुल 18 कट हैं. इन 18 कट की वजह से अक्सर जनता को जाम के झाम से जूझना पड़ता है. साथ ही यहां हादसे भी होते रहते हैं. इसको लेकर उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी. शिकायत के बाद अधिकारियों ने कुर्सी रोड का निरीक्षण किया
गौरतलब है कि, इस रोड पर हर 50/100 मीटर पर कट है, जिसके कारण यहां भीषण जाम तो लगता है.

अवैध कट
अवैध कट

इसे भी पढ़ेंः एनसीआर क्षेत्र को मिलेंगी सबसे ज्यादा नई बसें, सभी डिपो को मिलेंगी दो

साथ ही हादसों का डर भी बना रहता है. विवेक शर्मा की शिकायत में लोक निर्माण विभाग की अवर अभियंता और उनकी टीम द्वारा रविवार को निरीक्षण किया गया. पीडब्ल्यूडी की अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करने बाद आश्वासन देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए जल्द ही समस्या का निदान किया जाएगा. इसके अलावा कानपुर रोड पर भंडारा तक सारे अवैध कट बंद करने की भी शुरुआत लोक निर्माण विभाग ने कर दी है. जबकि गोमती नगर के लिए भी काम शुरू होने वाला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के लोगों को जाम और सड़क हादसों से अब निजात मिल सकेगी. इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है. अब राजधानी लखनऊ में कुर्सी रोड पर टेढ़ी पुलिया से लेकर सृष्टि अपार्टमेंट के बीच पड़ने वाले 18 कट बन्द किये जा सकते हैं. इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों ने रविवार को निरीक्षण भी किया है. दरअसल, जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने इन कट को लेकर शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने जाम और हादसों का हवाला दिया.

जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा से इसको लेकर बात की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि टेढ़ी पुलिया से सृष्टि अपार्टमेंट तक कुल 18 कट हैं. इन 18 कट की वजह से अक्सर जनता को जाम के झाम से जूझना पड़ता है. साथ ही यहां हादसे भी होते रहते हैं. इसको लेकर उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी. शिकायत के बाद अधिकारियों ने कुर्सी रोड का निरीक्षण किया
गौरतलब है कि, इस रोड पर हर 50/100 मीटर पर कट है, जिसके कारण यहां भीषण जाम तो लगता है.

अवैध कट
अवैध कट

इसे भी पढ़ेंः एनसीआर क्षेत्र को मिलेंगी सबसे ज्यादा नई बसें, सभी डिपो को मिलेंगी दो

साथ ही हादसों का डर भी बना रहता है. विवेक शर्मा की शिकायत में लोक निर्माण विभाग की अवर अभियंता और उनकी टीम द्वारा रविवार को निरीक्षण किया गया. पीडब्ल्यूडी की अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करने बाद आश्वासन देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए जल्द ही समस्या का निदान किया जाएगा. इसके अलावा कानपुर रोड पर भंडारा तक सारे अवैध कट बंद करने की भी शुरुआत लोक निर्माण विभाग ने कर दी है. जबकि गोमती नगर के लिए भी काम शुरू होने वाला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.