ETV Bharat / city

CBSE परीक्षा परिणाम में होनहार छात्र को मिले 85 प्रतिशत अंक, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ - accident before CBSE exam results

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिये हैं. अवध कॉलेजिएट के छात्र भुवन चावला ने इस परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

छात्र भुवन चावला (फाइल फोटो)
छात्र भुवन चावला (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 8:28 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिये हैं. अवध कॉलेजिएट के छात्र भुवन चावला ने इस परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इतने नंबर पाने वाले इस स्टूडेंट के घर में जश्न का माहौल होना चाहिए था, लेकिन भुवन के घर में मातम पसरा हुआ है. अफसोस, इस जश्न को मनाने के लिए आज भुवन जिंदा नहीं है. परीक्षा के नतीजे आने से पहले ही एक सड़क हादसे में यह होनहार बच्चा अपनी जान गंवा बैठा.


भुवन चावला लखनऊ के अवध कॉलेजिएट स्कूल की कक्षा 12 का छात्र था. स्कूल के प्रबंधक सरबजीत सिंह ने बताया कि सीबीएससी 12वीं की परीक्षाएं चल रही थीं. परीक्षा खत्म होने के बाद वह सेलिब्रेट करने के लिए अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क के लिए निकला था. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया. जिसमें उसकी जान चली गई.

सरबजीत सिंह, प्रबंधक, अवध कॉलिजिएट स्कूल



ये भी पढ़ें : यूपी में शिक्षा विभाग के तबादलों में भी हुआ खेल!

सरबजीत सिंह बताते हैं कि भुवन बेहद होनहार और मेधावी बच्चा था. उससे काफी उम्मीदें थीं. उसके नतीजे देखने के बाद पूरा स्कूल मायूस है. यह समझ भी नहीं आ रहा कि उसके पेरेंट्स को कैसे उसके बारे में जानकारी दी जाये. उन्होंने बताया कि भुवन का परिवार आशियाना के किला गांव में रहता है. उसके पिता जयप्रकाश चावला एक कपड़ा दुकान में काम करते हैं. मां विद्या चावला घर में ही कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाती हैं. उसकी एक छोटी बहन भी है. सरबजीत सिंह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा स्कूल प्रशासन और स्कूल परिवार पेरेंट्स के साथ खड़ा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिये हैं. अवध कॉलेजिएट के छात्र भुवन चावला ने इस परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इतने नंबर पाने वाले इस स्टूडेंट के घर में जश्न का माहौल होना चाहिए था, लेकिन भुवन के घर में मातम पसरा हुआ है. अफसोस, इस जश्न को मनाने के लिए आज भुवन जिंदा नहीं है. परीक्षा के नतीजे आने से पहले ही एक सड़क हादसे में यह होनहार बच्चा अपनी जान गंवा बैठा.


भुवन चावला लखनऊ के अवध कॉलेजिएट स्कूल की कक्षा 12 का छात्र था. स्कूल के प्रबंधक सरबजीत सिंह ने बताया कि सीबीएससी 12वीं की परीक्षाएं चल रही थीं. परीक्षा खत्म होने के बाद वह सेलिब्रेट करने के लिए अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क के लिए निकला था. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया. जिसमें उसकी जान चली गई.

सरबजीत सिंह, प्रबंधक, अवध कॉलिजिएट स्कूल



ये भी पढ़ें : यूपी में शिक्षा विभाग के तबादलों में भी हुआ खेल!

सरबजीत सिंह बताते हैं कि भुवन बेहद होनहार और मेधावी बच्चा था. उससे काफी उम्मीदें थीं. उसके नतीजे देखने के बाद पूरा स्कूल मायूस है. यह समझ भी नहीं आ रहा कि उसके पेरेंट्स को कैसे उसके बारे में जानकारी दी जाये. उन्होंने बताया कि भुवन का परिवार आशियाना के किला गांव में रहता है. उसके पिता जयप्रकाश चावला एक कपड़ा दुकान में काम करते हैं. मां विद्या चावला घर में ही कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाती हैं. उसकी एक छोटी बहन भी है. सरबजीत सिंह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा स्कूल प्रशासन और स्कूल परिवार पेरेंट्स के साथ खड़ा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.