ETV Bharat / city

आसमान में सब्जियों के भाव, जानिए लखनऊ में आज सब्जियों के दाम

राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महंगाई के बोझ के कारण रसोईघर से सीजन की सब्जियां कहीं कम तो कहीं गायब होती जा रही हैं. सब्जियों के दामों में आए उछाल के कारण जनता परेशान है. जानिए आज लखनऊ में सब्जियों की क्या कीमत है.

etv bharat
लखनऊ में आज सब्जियों के दाम
author img

By

Published : May 20, 2022, 12:26 PM IST

लखनऊ: सब्जियों की महंगाई के बोझ तले रसोईघर से सीजन की सब्जियां कहीं कम तो कहीं गायब हैं. महंगाई से आम जनता में नाराज़गी है. लोग़ जिन चीजों का सीजन में भरपूर इस्तेमाल करते थे, आज उन चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दामों में आए उछाल के कारण जनता परेशान है. सब्जियों की महंगाई का असर आम जनता की जेब पर भी पढ़ रहा है. जानिए आज लखनऊ में सब्जियों की क्या कीमत है.


आज यह रहे सब्जियों के दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
प्याज20 रुपये
टमाटर 40 रुपये
नींबू 140 रुपये
करेला 55 रुपये
लौकी 20 रुपये
पालक 20 रुपये
खीरा 10 रुपये
घुइंया 30 रुपये
लुबिया 60 रुपये


इसे भी पढ़े-कैंसर के लिए तंबाकू से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है केमिकल वाली हरी सब्जियां

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
कटहल45 रुपये
तरोई 50 रुपये
सेम 50 रुपये
गोबी40 रुपये
छोटा बैगन30 रुपये
शिमला मिर्च35 रुपये
गाजर40 रुपये
अदरक 40 रुपये
बींस 55 रुपये
भिंडी60 रुपये
लहसुन 80 रुपये

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत



लखनऊ: सब्जियों की महंगाई के बोझ तले रसोईघर से सीजन की सब्जियां कहीं कम तो कहीं गायब हैं. महंगाई से आम जनता में नाराज़गी है. लोग़ जिन चीजों का सीजन में भरपूर इस्तेमाल करते थे, आज उन चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दामों में आए उछाल के कारण जनता परेशान है. सब्जियों की महंगाई का असर आम जनता की जेब पर भी पढ़ रहा है. जानिए आज लखनऊ में सब्जियों की क्या कीमत है.


आज यह रहे सब्जियों के दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
प्याज20 रुपये
टमाटर 40 रुपये
नींबू 140 रुपये
करेला 55 रुपये
लौकी 20 रुपये
पालक 20 रुपये
खीरा 10 रुपये
घुइंया 30 रुपये
लुबिया 60 रुपये


इसे भी पढ़े-कैंसर के लिए तंबाकू से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है केमिकल वाली हरी सब्जियां

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
कटहल45 रुपये
तरोई 50 रुपये
सेम 50 रुपये
गोबी40 रुपये
छोटा बैगन30 रुपये
शिमला मिर्च35 रुपये
गाजर40 रुपये
अदरक 40 रुपये
बींस 55 रुपये
भिंडी60 रुपये
लहसुन 80 रुपये

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.