ETV Bharat / city

बीजेपी पर अखिलेश यादव बरसे, कहा- भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को किया बुरी तरह निराश - akhilesh yadav blames bjp

लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भाजपा (BJP) ने जनता को बुरी तरह निराश किया है. उसकी नीतियों और कार्यप्रणाली से उत्तर प्रदेश की जनता असंतुष्ट है.

akhilesh yadav on bjp
akhilesh yadav on bjp
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:51 PM IST

लखनऊ: बीजेपी पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसान, नौजवान, गरीब महंगाई की मार से टूट गए हैं. इसीलिए जनता अब भाजपा से मुक्ति चाहती है. उसको भरोसा है कि समाजवादी सरकार बनने पर ही भला होगा. अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि जनता यह भी जानती है कि भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने के साथ नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार भी चौपट कर दिया है. समाजवादी सरकार के कामों को ही वह अपना बताकर अपनी अकर्मण्यता पर पर्दा डाल रही है. जब उसकी सत्ता से रवानगी के चंद दिन रह गए हैं. लोगों को बहकाने के लिए भाजपा सरकार लोकार्पण और शिलान्यास का नाटक करने लगी है.

लखनऊ में सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा ने अब तक एक ही काम किया है, वो है समाजवादी पार्टी के विरूद्ध साजिशें रचना. भाजपा का काम झूठे आरोपों का प्रचार-प्रसार करना भी है. राजनीति को अभद्र भाषा और असंगत कार्य व्यवहार से भाजपा ने बुरी तरह प्रदूषित किया है. भाजपा को लोकलाज के विरूद्ध आचरण करने में जरा भी संकोच नहीं.


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उसके राज में अन्नदाता किसान और देश के भविष्य नौजवान दोनों की घोर उपेक्षा हुई है. अपने जीवन-मरण की लड़ाई लड़ रहे किसानों को भाजपा ने लांछित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज भी किसानों की आवाज नहीं सुनी गई है. नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं. प्रदेश में तमाम हो-हल्ले के बावजूद बाहर से निवेश नहीं आया, जिसकी वजह से रोटी-रोजगार के साधन नहीं बन पाए. नौकरियां मिलने के बजाय छूट रही हैं.

ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने 8 माह की मन्हा की मदद करने की अपील की, इलाज के लिए चाहिए 16 करोड़ रुपये


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत (Urmila Rajput) को विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया गया है. डॉ. राजपाल कश्यप (विधान परिषद सदस्य) ने समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में लखनऊ के धर्मपाल को प्रदेश सचिव नामित किया है. इसके अलावा प्रदीप तिवारी ने समाजवादी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आगरा के पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल चतुर्वेदी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नामित किया है.

अरविन्द गिरि ने समाजवादी युवजन सभा उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में कन्नौज निवासी मोहम्मद समीर व सीतापुर के गगन राठौर को प्रदेश सचिव नामित किया है. व्यासजी गोंड ने समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में विशाल वाल्मीकि को प्रदेश सचिव नामित किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बीजेपी पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसान, नौजवान, गरीब महंगाई की मार से टूट गए हैं. इसीलिए जनता अब भाजपा से मुक्ति चाहती है. उसको भरोसा है कि समाजवादी सरकार बनने पर ही भला होगा. अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि जनता यह भी जानती है कि भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने के साथ नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार भी चौपट कर दिया है. समाजवादी सरकार के कामों को ही वह अपना बताकर अपनी अकर्मण्यता पर पर्दा डाल रही है. जब उसकी सत्ता से रवानगी के चंद दिन रह गए हैं. लोगों को बहकाने के लिए भाजपा सरकार लोकार्पण और शिलान्यास का नाटक करने लगी है.

लखनऊ में सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा ने अब तक एक ही काम किया है, वो है समाजवादी पार्टी के विरूद्ध साजिशें रचना. भाजपा का काम झूठे आरोपों का प्रचार-प्रसार करना भी है. राजनीति को अभद्र भाषा और असंगत कार्य व्यवहार से भाजपा ने बुरी तरह प्रदूषित किया है. भाजपा को लोकलाज के विरूद्ध आचरण करने में जरा भी संकोच नहीं.


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उसके राज में अन्नदाता किसान और देश के भविष्य नौजवान दोनों की घोर उपेक्षा हुई है. अपने जीवन-मरण की लड़ाई लड़ रहे किसानों को भाजपा ने लांछित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज भी किसानों की आवाज नहीं सुनी गई है. नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं. प्रदेश में तमाम हो-हल्ले के बावजूद बाहर से निवेश नहीं आया, जिसकी वजह से रोटी-रोजगार के साधन नहीं बन पाए. नौकरियां मिलने के बजाय छूट रही हैं.

ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने 8 माह की मन्हा की मदद करने की अपील की, इलाज के लिए चाहिए 16 करोड़ रुपये


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत (Urmila Rajput) को विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया गया है. डॉ. राजपाल कश्यप (विधान परिषद सदस्य) ने समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में लखनऊ के धर्मपाल को प्रदेश सचिव नामित किया है. इसके अलावा प्रदीप तिवारी ने समाजवादी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आगरा के पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल चतुर्वेदी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नामित किया है.

अरविन्द गिरि ने समाजवादी युवजन सभा उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में कन्नौज निवासी मोहम्मद समीर व सीतापुर के गगन राठौर को प्रदेश सचिव नामित किया है. व्यासजी गोंड ने समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में विशाल वाल्मीकि को प्रदेश सचिव नामित किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.