ETV Bharat / city

विवादित टिप्पणी का मामला : डॉ. रविकांत से हाथापाई का आरोप, छात्र बोला गुरूजी ने दी भद्दी गालियां, वीडियो वायरल - लखनऊ विश्वविद्यालय

डॉ. रविकांत पर पिछले दिनों बाबा विश्वनाथ मंदिर और साधू संतों को लेकर विवादित बयान जारी करने का आरोप लगा था. इसे लेकर लगातार विवाद बढ़ता चला गया. छात्रों की तरफ से उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.

कार्रवाई किए जाने की मांग
कार्रवाई किए जाने की मांग
author img

By

Published : May 18, 2022, 2:47 PM IST

Updated : May 18, 2022, 9:00 PM IST

लखनऊ : काशी विश्वनाथ मंदिर पर विवादित बयान जारी करने वाले डॉ. रविकांत पर बुधवार को छात्रों ने हाथ छोड़ दिया. उनको विश्वविद्यालय प्रॉक्टर कार्यालय के बाहर पिटने का आरोप है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इस दौरान डॉ. रविकांत के साथ मौजूद लोगों ने भी छात्र को पीटा. फिलहाल, इस घटना में कुछ छात्रों के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी की पुष्टि नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, समाजवादी छात्रसभा की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल, उसे लखनऊ विश्वविद्यालय की पुलिस चौकी में बैठाया गया है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

छात्रों पर डाॅ. रविकांत को पीटने का आरोप

डॉ. रविकांत ने बीते दिनों बाबा विश्वनाथ मंदिर और साधू संतों को लेकर विवादित बयान जारी किया था. इसे लेकर लगातार विवाद बढ़ता चला जा रहा था. छात्रों की तरफ से उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. उसके बाद डॉ. रविकांत के पक्ष की तरफ से विरोध शुरू कर दिया गया. मंगलवार को उनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन भी हुआ. वहीं, डॉ. रविकांत की तरफ से मानवाधिकार आयोग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक में ई-मेल के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा गया.

ट्वीट
ट्वीट

जानकारों की मानें तो डॉ. रविकांत के प्रकरण को लेकर हो रही राजनीति से छात्रों में काफी गुस्सा था. वह बुधवार को परिसर में प्रॉक्टर कार्यालय से गुजर रहे थे. जहां छात्रों ने उनके साथ मारपीट की. छात्रों की तरफ से उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस तैनात है.

कैंपस में लगे पोस्टर
कैंपस में लगे पोस्टर

लगाए गए पोस्टर : लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को कुछ पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टरों में पूछा गया कि विवादित बयान देने वाले एसोसिएट प्रोफ़ेसर के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? वहीं, बुधवार को विवि के कुछ छात्रों पर डॉ. रविकांत की पिटाई करने का भी आरोप लगा है. इस पोस्टर में निवेदक के रूप में समस्त आस्थावान विश्वविद्यालय परिवार को दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि बाबा काशी विश्वनाथ एवं साधु-संतों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऐसे प्रोफेसर पर कार्रवाई कब?

ट्वीट
ट्वीट

आगे लिखा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एक प्रोफेसर द्वारा बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर एवं साधु संत समाज पर अभद्र टिप्पणी का हम सभी विरोध करते हैं. धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने तथा शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन को हिंसा करार देकर विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने वाले शिक्षक पर यथाशीघ्र कठोरतम कार्रवाई की जाए. इसी पोस्टर में एक hashtag #SaveLUfromPropoganda भी जारी किया गया है. मंगलवार देर रात लविवि परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं जिन्हें अब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है.

कार्रवाई किए जाने की मांग
कार्रवाई किए जाने की मांग

एबीवीपी भी कर रहा है हटाने की मांग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से लगातार डॉ. रविकांत के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है. संगठन का कहना है कि डॉ. रविकांत की तरफ से विवादित टिप्पणी जारी कर विश्वविद्यालय परिसर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. शिक्षक होने के नाते किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से पहले उन्हें विचार करना चाहिए था. संगठन की मांग है कि जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें : पेपर लीक मामला: यूपी एसटीएफ और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के दो लोगों को दबोचा

डॉ रविकांत ने की थी यह टिप्पणी : डॉ. रविकांत लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में कार्यरत हैं. एक सप्ताह पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें हिंदू देवी-देवताओं और मंदिरों पर टिप्पणी करते हुए देखा गया. यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर हुए डिबेट का है. इसके बाद विरोध भड़क उठा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कैंपस में विरोध-प्रदर्शन किया गया.

डॉ. रविकांत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. वहीं, दूसरी ओर रविकांत के समर्थन में वामपंथी छात्र संगठन और एनएसयूआई सामने आ गए हैं. मंगलवार को उनकी तरफ से विरोध-प्रदर्शन भी किया गया था. डॉ. रविकांत पहले भी विवादित टिप्पणियों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.

जातिगत रूप देने का खेल : इस पूरे मामले को अब जातिगत रूप देने का भी प्रयास किया जा रहा है. डॉ रविकांत की तरफ से चंद्र शेखर रावण ने इसे बहुजन समाज पर हमला बताते हुए ट्वीट किया है. यहां तक कि लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक भी जातिगत आधार पर बंटते हुए नजर आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : काशी विश्वनाथ मंदिर पर विवादित बयान जारी करने वाले डॉ. रविकांत पर बुधवार को छात्रों ने हाथ छोड़ दिया. उनको विश्वविद्यालय प्रॉक्टर कार्यालय के बाहर पिटने का आरोप है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इस दौरान डॉ. रविकांत के साथ मौजूद लोगों ने भी छात्र को पीटा. फिलहाल, इस घटना में कुछ छात्रों के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी की पुष्टि नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, समाजवादी छात्रसभा की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल, उसे लखनऊ विश्वविद्यालय की पुलिस चौकी में बैठाया गया है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

छात्रों पर डाॅ. रविकांत को पीटने का आरोप

डॉ. रविकांत ने बीते दिनों बाबा विश्वनाथ मंदिर और साधू संतों को लेकर विवादित बयान जारी किया था. इसे लेकर लगातार विवाद बढ़ता चला जा रहा था. छात्रों की तरफ से उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. उसके बाद डॉ. रविकांत के पक्ष की तरफ से विरोध शुरू कर दिया गया. मंगलवार को उनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन भी हुआ. वहीं, डॉ. रविकांत की तरफ से मानवाधिकार आयोग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक में ई-मेल के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा गया.

ट्वीट
ट्वीट

जानकारों की मानें तो डॉ. रविकांत के प्रकरण को लेकर हो रही राजनीति से छात्रों में काफी गुस्सा था. वह बुधवार को परिसर में प्रॉक्टर कार्यालय से गुजर रहे थे. जहां छात्रों ने उनके साथ मारपीट की. छात्रों की तरफ से उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस तैनात है.

कैंपस में लगे पोस्टर
कैंपस में लगे पोस्टर

लगाए गए पोस्टर : लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को कुछ पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टरों में पूछा गया कि विवादित बयान देने वाले एसोसिएट प्रोफ़ेसर के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? वहीं, बुधवार को विवि के कुछ छात्रों पर डॉ. रविकांत की पिटाई करने का भी आरोप लगा है. इस पोस्टर में निवेदक के रूप में समस्त आस्थावान विश्वविद्यालय परिवार को दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि बाबा काशी विश्वनाथ एवं साधु-संतों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऐसे प्रोफेसर पर कार्रवाई कब?

ट्वीट
ट्वीट

आगे लिखा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एक प्रोफेसर द्वारा बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर एवं साधु संत समाज पर अभद्र टिप्पणी का हम सभी विरोध करते हैं. धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने तथा शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन को हिंसा करार देकर विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने वाले शिक्षक पर यथाशीघ्र कठोरतम कार्रवाई की जाए. इसी पोस्टर में एक hashtag #SaveLUfromPropoganda भी जारी किया गया है. मंगलवार देर रात लविवि परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं जिन्हें अब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है.

कार्रवाई किए जाने की मांग
कार्रवाई किए जाने की मांग

एबीवीपी भी कर रहा है हटाने की मांग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से लगातार डॉ. रविकांत के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है. संगठन का कहना है कि डॉ. रविकांत की तरफ से विवादित टिप्पणी जारी कर विश्वविद्यालय परिसर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. शिक्षक होने के नाते किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से पहले उन्हें विचार करना चाहिए था. संगठन की मांग है कि जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें : पेपर लीक मामला: यूपी एसटीएफ और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के दो लोगों को दबोचा

डॉ रविकांत ने की थी यह टिप्पणी : डॉ. रविकांत लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में कार्यरत हैं. एक सप्ताह पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें हिंदू देवी-देवताओं और मंदिरों पर टिप्पणी करते हुए देखा गया. यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर हुए डिबेट का है. इसके बाद विरोध भड़क उठा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कैंपस में विरोध-प्रदर्शन किया गया.

डॉ. रविकांत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. वहीं, दूसरी ओर रविकांत के समर्थन में वामपंथी छात्र संगठन और एनएसयूआई सामने आ गए हैं. मंगलवार को उनकी तरफ से विरोध-प्रदर्शन भी किया गया था. डॉ. रविकांत पहले भी विवादित टिप्पणियों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.

जातिगत रूप देने का खेल : इस पूरे मामले को अब जातिगत रूप देने का भी प्रयास किया जा रहा है. डॉ रविकांत की तरफ से चंद्र शेखर रावण ने इसे बहुजन समाज पर हमला बताते हुए ट्वीट किया है. यहां तक कि लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक भी जातिगत आधार पर बंटते हुए नजर आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 18, 2022, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.