लखनऊ. फर्जी दस्तावेजों (fake documents) की मदद से प्रतिष्ठित कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विभूति खंड थाना पुलिस ने मेधा शुक्ला व चंद्रेश राजपूत को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ पिछले दिनों विभूतिखंड थाने में ठगी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी बृजेश सिंह के साथ मिलकर यह दोनों महिलाएं लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थीं. बृजेश सिंह को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बृजेश सिंह के नेतृत्व में यह महिलाएं लोगों को बड़ी व प्रतिष्ठित कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करती थीं. पहले यह लोगों से संपर्क करती थीं और बड़ी कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने का वादा करती थीं. लोगों को विश्वास में लेने के लिए या फर्जी दस्तावेज बनाकर भी उन्हें उपलब्ध कराती थीं. डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर यह सिक्योरिटी मनी की डिमांड करती थीं. सिक्योरिटी मनी के तौर पर मोटी रकम मिलने के बाद यह फरार हो जाती थीं.
लखनऊ पुलिस को पिछले लंबे समय से दोनों आरोपियों की तलाश थी. बृजेश के नेतृत्व में दोनों आरोपी मेघा व चंद्रेश ने राजधानी के दर्जनों व्यापारियों को चूना लगाया है. व्यापारियों ने सबसे पहले बृजेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. बृजेश से पूछताछ में दोनों महिलाओं का नाम उजागर हुआ था, जिसके बाद पुलिस पिछले लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी, लेकिन बृजेश की गिरफ्तारी के बाद से दोनों महिलाओं को ही शक हो गया था कि पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. जिसके चलते यह फरार हो गई थीं. पिछले दिनों दोनों महिलाओं के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें : जज बनकर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को फंसाने वाला आरोपी गिरफ्तार