लखनऊ : राजधानी के पीजीआई थाना अंतर्गत आठ अगस्त की रात व्यापारी के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अभियुक्त की तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 90 लाख रुपए बरामद किये हैं.
बता दें पीजीआई थाना क्षेत्र में 8 अगस्त की रात व्यापारी अर्जुन भार्गव को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. अर्जुन भार्गव की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने अर्जुन भार्गव की तलाश शुरू की. मिली जानकारी के मुताबिक, अभियुक्तों ने अर्जुन भार्गव को अगवा कर सीतापुर के एक फार्म हाउस में बंधक बनाया था. जिसके बाद बदमाशों ने बिटकॉइन के माध्यम से व्यापारी के एक करोड़ 3 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिये. पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर अर्जुन भार्गव का अपहरण करने वाले शातिर अभियुक्तों की पीजीआई क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली. पुलिस ने आरोपियों को कलंदी पार्क के पास से दबोच लिया. पुलिस ने इनके पास से एक कार, एक पिस्टल और नगद रुपये बरामद किए हैं.
पुलिस ने संदीप प्रताप सिंह, राजवीर प्रताप सिंह व विजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य साजिशकर्ता फार्म हाउस का मालिक वीरू अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप