लखनऊ पीजीआई पुलिस ने रविवार को अंतर्जनपदीय एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच किलो गांजा व स्कूटी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
अतिरिक्त इंस्पेक्टर पीजीआई रमेश चंद पांडे ने बताया कि साउथ सिटी चौकी प्रभारी अजीत कुमार व हेड कांस्टेबल विमल कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल रामू यादव के साथ वृंदावन योजना सेक्टर-8 अंडरपास के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी सेक्टर-10 की तरफ से तेज गति से एक स्कूटी आती दिखाई दी. जैसे ही गाड़ी पास आई तो स्कूटी चालक ने पुलिस बल को देखकर पीछे मोड़कर भागने लगा. गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण स्कूटी गिर गई.
रायबरेली जिले का रहने वाला है आरोपी
स्कूटी सवार एक बैग लेकर भागा, जिसे घेर कर पकड़ लिया गया. उसके पास से पांच किलो गांजा व एक स्कूटी बरामद हुई है. आरोपी युवक ने अपना नाम सुरेन्द्र यादव, पुत्र रामलखन निवासी ग्राम काशीपुर, थाना ऊँचाहार , जिला रायबरेली बताया. पुलिस के मुताबिक युवक गांजा की तस्करी लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी सहित कई जनपदों में अपने फुटकर सप्लायरों को करता है.