ETV Bharat / city

लखनऊ में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ किया इफ्तार

मंगलवार को लखनऊ में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली. यहां सभी धर्मों को लोगों ने एक साथ रोज़ा इफ्तार किया.

etv bharat
लखनऊ में रोजा इफ्तार
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:53 PM IST

लखनऊ: अदब की सरजमीं लखनऊ में मंगलवार को सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश की गयी. यहां सभी धर्मों के लोगों और धर्मगुरुओं ने एक साथ रोज़ा इफ्तार किया. इस इफ्तार के जरिए लोगों को आपसी भाईचारे और मिलकर रहने का संदेश दिया गया. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के इफ्तार प्रोग्राम में मौलाना, पादरी, स्वामी और विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए.

जानकारी देती भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री निगत खान

पूर्व कस्टम अधिकारी और भाजपा नेता निगत खान ने कहा कि इस रोज़ा इफ्तार प्रोग्राम से आपसी भाईचारे बढ़ेगा. इसका मकसद समाज में फैले वैमनस्य को दूर करना और सभी धर्मों के लोगों को एक जुट रखना है. यहां सभी धर्मगुरुओं और आम लोगों ने एक साथ बैठकर खाना खाया. सभी ने देश में धर्म के नाम पर फैल रही नफरत को खत्म करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी को सीएम ऑफिस में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली (Khalid Rashid Firangi Mahali), वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वाहिद समेत कई हस्तियों ने भी शिरकत की. इफ्तार बाद सभी धर्मगुरुओं ने धर्म के नाम पर फैल रही गलतफहमी को दूर करने और मिलकर देश की तरक्की के लिए काम करने का संकल्प लिया. सभी ने देश की तरक्की के लिए दुआएं मांगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: अदब की सरजमीं लखनऊ में मंगलवार को सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश की गयी. यहां सभी धर्मों के लोगों और धर्मगुरुओं ने एक साथ रोज़ा इफ्तार किया. इस इफ्तार के जरिए लोगों को आपसी भाईचारे और मिलकर रहने का संदेश दिया गया. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के इफ्तार प्रोग्राम में मौलाना, पादरी, स्वामी और विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए.

जानकारी देती भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री निगत खान

पूर्व कस्टम अधिकारी और भाजपा नेता निगत खान ने कहा कि इस रोज़ा इफ्तार प्रोग्राम से आपसी भाईचारे बढ़ेगा. इसका मकसद समाज में फैले वैमनस्य को दूर करना और सभी धर्मों के लोगों को एक जुट रखना है. यहां सभी धर्मगुरुओं और आम लोगों ने एक साथ बैठकर खाना खाया. सभी ने देश में धर्म के नाम पर फैल रही नफरत को खत्म करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी को सीएम ऑफिस में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली (Khalid Rashid Firangi Mahali), वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वाहिद समेत कई हस्तियों ने भी शिरकत की. इफ्तार बाद सभी धर्मगुरुओं ने धर्म के नाम पर फैल रही गलतफहमी को दूर करने और मिलकर देश की तरक्की के लिए काम करने का संकल्प लिया. सभी ने देश की तरक्की के लिए दुआएं मांगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.