लखनऊ: सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आम जनता से अपने आवास पर मिले. लखनऊ में केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर उनको हल करने का आश्वासन दिया. उप मुख्यमत्री ने उनसे मिलने पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना तथा समाधान के लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी से बात की.
जनता दर्शन कार्यक्रम में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष और दिव्यांग सहित 200 से अधिक लोगों ने डिप्टी सीएम से अपनी समस्याएं बताने पहुंचे. इन समस्याओं में मुख्य रूप से अवैध कब्जा, शादी के लिए सहायता, जमीनी विवाद, मारपीट और इलाज के लिए मदद शामिल थीं. आवास पर पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए उपमुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. साथी ही प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये.
कानपुर देहात से मनोज रैदास पीने के पानी को समस्या लेकर पहुंचे थे. वहीं अयोध्या के बाबू लाल की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. वहीं मैनपुरी में रोशन लाल जमीन बंटवारे के विवाद, उन्नाव से रोहित शुक्ला कथित अपराधियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डिप्टी सीएम से मिले.
ये भी पढ़ें- सत्य समाचार जनता तक पहुंचाना ही लोकतंत्र की वास्तविक सेवा: योगी आदित्यनाथ
मोहम्मद अरबाज अपनी बेटी की शादी के लिए वित्तीय सहायता, कानपुर के सुरेश अपनी पत्नी के इलाज के लिए चिकित्सीय सहायता के लिए उप मुख्यमंत्री के सामने पहुंचे थे. केशव प्रसाद मौर्य ने सभी लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए .
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप