ETV Bharat / city

कोरोना को हराकर लौटे, अब डायबिटीज का हमला - केजीएमयू पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग

कोरोना को हरा चुके मरीज 'पोस्ट कोविड इफेक्ट' की चपेट में आ रहे हैं. ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे मरीजों में फेफड़ा, लिवर, हृदय, तंत्रिका तंत्र, मानसिक संबंधी समस्याएं हो रही हैं. वहीं कोरोना के बाद ऐसे लोगों को डायबिटीज हो रही है, जिनको पहले ये बीमारी नहीं थी.

diabetes after corona
diabetes after corona
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 12:59 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना करीब सवा साल से परेशानी का सबब बना हुआ है. अब तक इस महामारी के कारण 22 हजार लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 16 लाख से अधिक मरीज वायरस को मात दे चुके हैं. केजीएमयू के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश के मुताबिक कोरोना को हरा चुके मरीज अब कई बीमारी की गिरफ्त में आ रहे हैं. सबसे ज्यादा समस्या ऑक्सीजन और स्टेरॉयड थेरेपी लेने वालों को हो रही है.

केजीएमयू में पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश
डॉ. वेद प्रकाश के मुताबिक कोरोना के तमाम मरीजों ने स्टेरॉयड थेरेपी ली. कई ने बिना डॉक्टर के परामर्श के दवाएं लीं. डोज भी मनमाने तरीके से ली गयीं. इस दौरान स्टेरॉयड शरीर में ब्लड शुगर को बढ़ाता है. वहीं तमाम मरीजों ने ब्लड शुगर की मॉनिटरिंग नहीं की. वो कोरोना निगेटिव होने के बाद बेपरवाह हो गए. ऐसे कई मरीजों में अब डायबिटीज की पुष्टि हो रही है. इनको पहले डायबिटीज की परेशानी नहीं थी.


डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीज हेल्थ मॉनिटरिंग करते रहें. दवाएं अपनी मर्जी से ब्रेक न करें. वहीं डाइट चार्ट को फॉलो करना बेहद आवश्यक है. डायबिटीज रोगियों को कोरोना ठीक होने के बाद, तेज रिकवरी के लिए आहार में प्रोटीन की मात्रा बढ़ानी चाहिए. राजमा, चना, दाल प्रोटीन से भरपूर होते हैं. इनमें शुगर की भी मात्रा कम होती है. कोविड से ठीक हुए लोग चिकन, अंडे, मछली, दूध, दही और पनीर भी ले सकते हैं.

मौसमी फलों को विटामिन व खनिज का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. विटामिन और खनिज शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके अलावा कई फल फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होते हैं, जो ब्लड शुगर के स्तर को स्थिर करने में मदद करते हैं. वहीं मधुमेह के रोगियों को केला, आम और चीकू जैसे फलों के सेवन से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मदरसों, दरगाहों और कर्बलाओं में कुर्बानी पर लगेगी रोक: वसीम रिजवी

रोगियों को आहार में साबुत अनाज को जरूर शामिल करना चाहिए. साबुत अनाज फाइबर से भरपूर होने के साथ ब्लड शुगर के स्तर को बरकरार रखने में भी मदद करते हैं. ऐसे में आहार में रागी, बाजरा और ज्वार जैसे साबुत अनाज को शामिल करें.

लखनऊ: यूपी में कोरोना करीब सवा साल से परेशानी का सबब बना हुआ है. अब तक इस महामारी के कारण 22 हजार लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 16 लाख से अधिक मरीज वायरस को मात दे चुके हैं. केजीएमयू के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश के मुताबिक कोरोना को हरा चुके मरीज अब कई बीमारी की गिरफ्त में आ रहे हैं. सबसे ज्यादा समस्या ऑक्सीजन और स्टेरॉयड थेरेपी लेने वालों को हो रही है.

केजीएमयू में पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश
डॉ. वेद प्रकाश के मुताबिक कोरोना के तमाम मरीजों ने स्टेरॉयड थेरेपी ली. कई ने बिना डॉक्टर के परामर्श के दवाएं लीं. डोज भी मनमाने तरीके से ली गयीं. इस दौरान स्टेरॉयड शरीर में ब्लड शुगर को बढ़ाता है. वहीं तमाम मरीजों ने ब्लड शुगर की मॉनिटरिंग नहीं की. वो कोरोना निगेटिव होने के बाद बेपरवाह हो गए. ऐसे कई मरीजों में अब डायबिटीज की पुष्टि हो रही है. इनको पहले डायबिटीज की परेशानी नहीं थी.


डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीज हेल्थ मॉनिटरिंग करते रहें. दवाएं अपनी मर्जी से ब्रेक न करें. वहीं डाइट चार्ट को फॉलो करना बेहद आवश्यक है. डायबिटीज रोगियों को कोरोना ठीक होने के बाद, तेज रिकवरी के लिए आहार में प्रोटीन की मात्रा बढ़ानी चाहिए. राजमा, चना, दाल प्रोटीन से भरपूर होते हैं. इनमें शुगर की भी मात्रा कम होती है. कोविड से ठीक हुए लोग चिकन, अंडे, मछली, दूध, दही और पनीर भी ले सकते हैं.

मौसमी फलों को विटामिन व खनिज का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. विटामिन और खनिज शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके अलावा कई फल फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होते हैं, जो ब्लड शुगर के स्तर को स्थिर करने में मदद करते हैं. वहीं मधुमेह के रोगियों को केला, आम और चीकू जैसे फलों के सेवन से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मदरसों, दरगाहों और कर्बलाओं में कुर्बानी पर लगेगी रोक: वसीम रिजवी

रोगियों को आहार में साबुत अनाज को जरूर शामिल करना चाहिए. साबुत अनाज फाइबर से भरपूर होने के साथ ब्लड शुगर के स्तर को बरकरार रखने में भी मदद करते हैं. ऐसे में आहार में रागी, बाजरा और ज्वार जैसे साबुत अनाज को शामिल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.