ETV Bharat / city

युवाओं के लिये मौका, जानिये कब और कहां होगी अग्निवीरों की भर्ती?

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी एक से 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदक joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 4:43 PM IST

सेना के जवान
सेना के जवान

लखनऊ : अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती होगी. अब इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में अग्निवीरों की भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. यह भर्ती रैली 19 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होगी. भर्ती के लिए युवा एक से 30 जुलाई के बीच आवेदन कर सकते हैं.

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी एक से 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. रैली की तिथि भी घोषित हो गई है. फतेहगढ़ जिले में 19 अगस्त से 15 सितंबर के बीच रैली का आयोजन किया जाएगा. योग्य युवाओं को भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका मिलेगा. आवेदक joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि चार साल के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर को भर्ती होने का मौका मिलेगा. भारतीय सेना की तरफ से साढ़े 17 साल से लेकर 23 साल तक के युवा इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं. योजना के तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के लिए युवाओं की ही भर्ती होगी, लेकिन कोरोना के कारण दो साल तक सेना में भर्ती प्रक्रिया न होने के चलते अतिरिक्त दो साल का मौका दिया जा रहा है. वहीं अगली भर्ती 21 साल तक के युवाओं के लिए ही होगी.

ये भी पढ़ें : आज से पॉलीथीन का इस्तेमाल करते हुए दिखे तो लगेगा जुर्माना, 5 साल की कैद भी संभव

बता दें कि जब सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई तो पूरे देश में खूब बवाल मचा. हालांकि भारतीय सेना की तरफ से साफ तौर पर कह दिया गया कि अग्निवीरों की ही भर्ती होगी. इसके अलावा किसी अन्य तरह की भर्ती नहीं होनी है. इसके बाद अब इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती होगी. अब इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में अग्निवीरों की भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. यह भर्ती रैली 19 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होगी. भर्ती के लिए युवा एक से 30 जुलाई के बीच आवेदन कर सकते हैं.

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी एक से 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. रैली की तिथि भी घोषित हो गई है. फतेहगढ़ जिले में 19 अगस्त से 15 सितंबर के बीच रैली का आयोजन किया जाएगा. योग्य युवाओं को भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका मिलेगा. आवेदक joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि चार साल के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर को भर्ती होने का मौका मिलेगा. भारतीय सेना की तरफ से साढ़े 17 साल से लेकर 23 साल तक के युवा इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं. योजना के तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के लिए युवाओं की ही भर्ती होगी, लेकिन कोरोना के कारण दो साल तक सेना में भर्ती प्रक्रिया न होने के चलते अतिरिक्त दो साल का मौका दिया जा रहा है. वहीं अगली भर्ती 21 साल तक के युवाओं के लिए ही होगी.

ये भी पढ़ें : आज से पॉलीथीन का इस्तेमाल करते हुए दिखे तो लगेगा जुर्माना, 5 साल की कैद भी संभव

बता दें कि जब सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई तो पूरे देश में खूब बवाल मचा. हालांकि भारतीय सेना की तरफ से साफ तौर पर कह दिया गया कि अग्निवीरों की ही भर्ती होगी. इसके अलावा किसी अन्य तरह की भर्ती नहीं होनी है. इसके बाद अब इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.