लखनऊ : राजधानी के सभी क्षेत्रों में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. हजरतगंज स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Dr Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) में भी काफी संख्या में डेंगू से पीड़ित मरीज भर्ती हो रहे हैं. संक्रमण से बचाव को देखते हुए मौजूदा समय में सभी तरह की सर्जरी पर रोक लगा दी गई है. सिविल अस्पताल में रोजाना छोटी-बड़ी 30 से अधिक सर्जरी होती है.
सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह (CMS Dr. RP singh) ने बताया कि इस समय अस्पताल में डेंगू, मलेरिया, टाॅयफाइड जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. संचारी रोग से पीड़ित मरीजों को तत्काल प्रभाव से भर्ती भी किया जा रहा है. मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में बेड की समस्या हो सकती है. सिविल अस्पताल 400 बेड़ का अस्पताल है. बढ़ते मरीजों की स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
अस्पताल आकर लौट रहे मरीज : अस्पताल प्रशासन के निर्णय के बाद अस्पताल से मरीज वापस लौट रहे हैं. चिनहट से पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचीं जानकी देवी ने बताया कि कई दिनों से उनको लगातार पेट में दर्द हो रहा है. डॉक्टर ने बताया कि पथरी है इसका ऑपरेशन कराना पड़ेगा. लेकिन सिविल अस्पताल के जब सर्जरी विभाग में हम पहुंचे हैं तो वहां पर हमें दवा देकर फिलहाल लौटा दिया गया है. कहा गया कि इस समय ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं. फिलहाल दर्द से छुटकारा के लिए कुछ इंजेक्शन लगाए और दवाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें : कई अस्पतालों में सेवा दे रहे डॉक्टरों की अब बढ़ेगी समस्या, जाने क्या है पूरा मामला
सिर्फ इमरजेंसी में मिलेगा इलाज : सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि अगर मरीज को बहुत ज्यादा दर्द या मल मूत्र नहीं हो रहा है तो ऐसी स्थित वाले मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा. आपातकालीन स्थित में मरीज भर्ती होता है तो निश्चित तौर पर इलाज मिलेगा और उसका ऑपरेशन भी किया जाएगा. फिलहाल सामान्य ऑपरेशन नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें : खतरे में मरीजों की जान, एलएलआर अस्पताल में एंटीबायोटिक दवाएं खत्म