लखनऊ : शुक्रवार को बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बैंक गए युवक से दो टप्पेबाजों ने मदद का झांसा देते हुए एक लाख रुपये पार कर दिए. इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. पीड़ित की तहरीर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से टप्पेबाजों का सुराग लगा रही है.
मूलरूप से बंथरा थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव निवासी अजय कुमार साहू पेशे से ड्राइवर हैं. अजय ने बताया कि घर में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था. शुक्रवार को दोपहर बंथरा कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए निकालने गए थे. कम पढ़े लिखे होने के कारण बैंक में मौजूद दो अज्ञात युवकों से पैसे निकालने का फॉर्म भरने की मदद मांगी. दोनों युवकों ने अजय कुमार साहू का पैसे निकालने वाला फॉर्म भर कर दिया.
अजय ने बैंक से एक लाख रुपये निकाले और बैंक के बाहर आ गए. इसी बीच दोनों युवक अजय के साथ हो लिए. रास्ते में ले जाकर दोनों युवकों ने अजय को नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा. इस दौरान युवकों ने उसके पास मौजूद एक लाख रुपये निकाल लिये और फरार हो गए. अजय को होश आने पर उसने देखा कि उसके पास मौजूद रुपये व मोबाइल गायब है.
कुछ ही दूरी पर अजय का मोबाइल फोन पड़ा मिला. अजय ने इसकी सूचना बंथरा पुलिस को दी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी की मदद से अज्ञात युवकों का पता लगाने में जुट गई है.
बंथरा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. टप्पेबाजों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : गोल्फ क्लब की प्रबंध समिति ने वापस ली याचिका, जानिए पूरा मामला