लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जनता को महंगाई का जानलेवा उपहार मिल गया है. महंगाई की आग में जलाने के लिए भाजपा सरकार ने रसोई गैस से लेकर आटा-दाल तक के दाम बढ़ा दिए हैं. सबका साथ वाली भाजपा अब सबको भय, भ्रष्टाचार और महंगाई की मार देकर साथ रहने को मजबूर करने की रणनीति पर काम करने लगी है.
बुधवार को जारी बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू 14.2 केजी एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. 5 केजी घरेलू सिलेंडर के दाम 18 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं. जीएसटी काउंसिल की बैठक में आटा, दाल और अनाज पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला कर लिया है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ना तय है. इस फैसले से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर टूटना तय है. जीएसटी काउंसिल के ताजा फैसले से हर वस्तु के दाम 2 से 5 रुपये प्रतिकिलो तक बढ़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी करके लोगों की परेशानियां बढ़ाई हैं. किसान की खेती की लागत बढ़ी है. परिवहन महंगा होने से खाद्य पदार्थ, फल सब्जी, अनाज तथा अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुओं के दाम स्वतः बढ़ गए हैं. इसके अतिरिक्त एलईडी, लैंप, पंखों आदि पर 18 प्रतिशत जीएसटी देनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश विधान परिषद से कांग्रेस हुई साफ, MLC दीपक सिंह का कार्यकाल आज होगा पूरा
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी हवाई उपलब्धियों की चर्चा तो जोर-शोर से कर रही है, लेकिन आम आदमी की तकलीफों पर उसका जरा भी ध्यान नहीं है. घरेलू खर्च पर सबसे ज्यादा कटौती हुई है. जनता भाजपा की कुनीतियों से बुरी तरह त्रस्त है. व्यापारी और उपभोक्ता लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को तो जनता के भले बुरे से कोई वास्ता नहीं रहता है. वह तो मनमाने फैसले करने की आदी है. 2024 में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप