लखनऊ: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब डाकिए टीबी के नमूने लेकर, सैंपल को कलेक्शन सेंटर तक पहुंचाएंगे. अभी तक यह योजना शहरी क्षेत्रों में ही मौजूद थी. लेकिन अब राजधानी की नगराम सीएससी पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ वीके सिंह ने इस कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. डॉ वीके सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि देश से टीबी को समाप्त करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए, जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मार्च में भारतीय डाक और राज्य छय रोग विभाग के बीच करार हुआ था. इसमे टीबी के मरीजों का नमूना लैब तक पहुंचाने का काम डाकिए करेंगे.
लखनऊ: अब डाकिए पहुंचाएंगे टीबी मरीजों का सैंपल - lucknow latest news
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में अब डाकिए टीबी के नमूने लेकर उसे लैब तक पहुंचाएंगे. जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ वीके सिंह ने बताया कि मार्च में भारतीय डाक और राज्य छय रोग विभाग के बीच करार हुआ था. इसमे टीबी के मरीजों का नमूना लैब तक पहुंचाने का काम डाकिए करेंगे.
लखनऊ: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब डाकिए टीबी के नमूने लेकर, सैंपल को कलेक्शन सेंटर तक पहुंचाएंगे. अभी तक यह योजना शहरी क्षेत्रों में ही मौजूद थी. लेकिन अब राजधानी की नगराम सीएससी पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ वीके सिंह ने इस कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. डॉ वीके सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि देश से टीबी को समाप्त करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए, जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मार्च में भारतीय डाक और राज्य छय रोग विभाग के बीच करार हुआ था. इसमे टीबी के मरीजों का नमूना लैब तक पहुंचाने का काम डाकिए करेंगे.