ETV Bharat / city

अब मुख्यमंत्री योगी कराएंगे देवरिया के बेटे का इलाज, सोशल मीडिया की खबर का लिया संज्ञान - अपोले चेन्नई समाचार

देवरिया का रहने वाला मानस श्रीवास्तव जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. परिवार ने बेटे के इलाज में अपने जीवन भर की कमाई झोंक दी थी. अब मानस का इलाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद से होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 9:13 PM IST

लखनऊ : पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से जुड़ी थी. जहां देवरिया का रहने वाला मानस श्रीवास्तव जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. खबर सोशल मीडिया पर दौड़ी तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी खबर का संज्ञान लिया. अब मानस का इलाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद से होगा.

पिछले एक हादसे के दौरान मानस श्रीवास्तव की हालत ऐसे खराब हुई कि घर परिवार ने बेटे के इलाज में अपने जीवन भर की कमाई झोंक दी. मामला देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के पास पहुंचा तो उन्होंने भी देवरिया के बेटे के इलाज के लिए कदम बढ़ाए. लोगों ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाते हुए भरपूर मदद की, लेकिन इसी बीच मामला सीएम योगी तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत मानस के इलाज के लिए पांच लाख रुपये की तत्काल सहायता उपलब्ध करा दी. मानस का इलाज अपोले चेन्नई में चल रहा है.
ये भी पढ़ें : 28 एआरटीओ के पदों पर फेरबदल, लखनऊ में तैनात अंकिता शुक्ला बनीं बाराबंकी की एआरटीओ प्रशासन

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए मामले का संज्ञान लिया हो. इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई मामलों में आगे आकर मदद करते रहे हैं. अब चाहे किसी का प्रार्थना पत्र सीधे उन तक पहुंचा हो या फिर किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से, सीएम ने त्वरित रूप से अधिक से अधिक धनराशि देने में कभी देर नहीं लगाई. यही नहीं यदि सोशल मीडिया के जरिये भी उन तक सूचना पहुंच गई तो भी पीड़ित को भरपूर आर्थिक मदद मिली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से जुड़ी थी. जहां देवरिया का रहने वाला मानस श्रीवास्तव जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. खबर सोशल मीडिया पर दौड़ी तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी खबर का संज्ञान लिया. अब मानस का इलाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद से होगा.

पिछले एक हादसे के दौरान मानस श्रीवास्तव की हालत ऐसे खराब हुई कि घर परिवार ने बेटे के इलाज में अपने जीवन भर की कमाई झोंक दी. मामला देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के पास पहुंचा तो उन्होंने भी देवरिया के बेटे के इलाज के लिए कदम बढ़ाए. लोगों ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाते हुए भरपूर मदद की, लेकिन इसी बीच मामला सीएम योगी तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत मानस के इलाज के लिए पांच लाख रुपये की तत्काल सहायता उपलब्ध करा दी. मानस का इलाज अपोले चेन्नई में चल रहा है.
ये भी पढ़ें : 28 एआरटीओ के पदों पर फेरबदल, लखनऊ में तैनात अंकिता शुक्ला बनीं बाराबंकी की एआरटीओ प्रशासन

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए मामले का संज्ञान लिया हो. इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई मामलों में आगे आकर मदद करते रहे हैं. अब चाहे किसी का प्रार्थना पत्र सीधे उन तक पहुंचा हो या फिर किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से, सीएम ने त्वरित रूप से अधिक से अधिक धनराशि देने में कभी देर नहीं लगाई. यही नहीं यदि सोशल मीडिया के जरिये भी उन तक सूचना पहुंच गई तो भी पीड़ित को भरपूर आर्थिक मदद मिली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.