लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अब विधान परिषद में बहुमत की लड़ाई तेज हो जाएगी. कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष संख्या 46 में विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी/ रिटर्निंग ऑफिसर अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. मंगलवार को कुल 9 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव छोड़ेंगे विधानसभा की सदस्यता, जानें क्या है वजह
विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू होगा. इसके लिए मतदान 9 अप्रैल को और मतगणना 12 अप्रैल को होगी.
इनको दिए गये नामांकन पत्र-
- मुकेश कुमार वर्मा, नवाबगंज उन्नाव, भारतीय जनता पार्टी
- स्नेहा सिंह, पीडी नगर उन्नाव, निर्दलीय
- अनुराग सिंह, पीडी नगर उन्नाव, निर्दलीय
- रीता मित्तल, गोमतीनगर लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी
- सुनील दत्त तिवारी, सीतापुर मार्ग योजना, लखनऊ, निर्दलीय
- श्रीकांत तिवारी, सफीपुर उन्नाव, भारतीय जनता पार्टी
- अवधेश कुमार गुप्ता, राजाजीपुरम लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी
- विनय प्रकाश श्रीवास्तव, गोमतीनगर लखनऊ, भारतीय कृषक दल
- राजेन्द्र सिंह, शिवगण हाउस लखनऊ, निर्दलीय
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप