ETV Bharat / city

आयेगा आयेगा केशव मौर्य आयेगा, छायेगा छायेगा भगवा फिर से छायेगा, जाने नये गीत पर क्यों उठा विवाद

'केशव मौर्य आएगा' एक नया गीत लांच किया गया है. इस पूरे गाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक केवल दो बार ही दिखाई गई है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा से सिराथू विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. मगर इस गीत में सिराथू विधानसभा का उल्लेख नहीं किया गया है.

etv bharat
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 4:04 PM IST

लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की टीम की ओर से एक नया गीत मीडिया में जारी किया गया. इस गीत के बोल हैं 'केशव मौर्य आएगा'. मजे की बात यह है कि इस पूरे गाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक केवल दो बार ही दिखाई गई है. बाकी पूरा गाना उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर ही जारी की गयी है. उप मुख्यमंत्री मंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा से सिराथू विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. मगर इस गीत में सिराथू विधानसभा का उल्लेख नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच पद की दावेदारी को लेकर 2017 में विधानसभा की जीत के बाद से ही लड़ाई जारी थी. इस लड़ाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीता. मगर 2019 के लोकसभा चुनाव हो या फिर उसके बाद की परिस्थितियां लगाती रही कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंत्री पद की दावेदारी में उनके सामने खड़े हुए.

इसे भी पढेंः कमल खिला है कमल खिलेगा, गुंडागर्दी का राज नहीं लौट सकेगा : केशव प्रसाद मौर्य

सार्वजनिक तौर पर दिए गए अपने कई बयानों में केशव प्रसाद मौर्य ने इस बात का उल्लेख किया कि हम उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. यह बात दीगर है कि, बाद में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजभवन में उनके कंधे पर हाथ रख कर इस बात को और भी प्रमाणित कर दिया.

अब भाजपा के जितने भी थीम सॉन्ग आए हैं और जो भी प्रचार अभियान चल रहा है, उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही आगे किया गया है. सूत्रों की हवाले की ओर से यह खबर आ रही है कि केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी ओर से एक नया गीत जारी करके एक बार फिर इस बात को हवा दी है कि वे खुद को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की टीम की ओर से एक नया गीत मीडिया में जारी किया गया. इस गीत के बोल हैं 'केशव मौर्य आएगा'. मजे की बात यह है कि इस पूरे गाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक केवल दो बार ही दिखाई गई है. बाकी पूरा गाना उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर ही जारी की गयी है. उप मुख्यमंत्री मंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा से सिराथू विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. मगर इस गीत में सिराथू विधानसभा का उल्लेख नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच पद की दावेदारी को लेकर 2017 में विधानसभा की जीत के बाद से ही लड़ाई जारी थी. इस लड़ाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीता. मगर 2019 के लोकसभा चुनाव हो या फिर उसके बाद की परिस्थितियां लगाती रही कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंत्री पद की दावेदारी में उनके सामने खड़े हुए.

इसे भी पढेंः कमल खिला है कमल खिलेगा, गुंडागर्दी का राज नहीं लौट सकेगा : केशव प्रसाद मौर्य

सार्वजनिक तौर पर दिए गए अपने कई बयानों में केशव प्रसाद मौर्य ने इस बात का उल्लेख किया कि हम उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. यह बात दीगर है कि, बाद में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजभवन में उनके कंधे पर हाथ रख कर इस बात को और भी प्रमाणित कर दिया.

अब भाजपा के जितने भी थीम सॉन्ग आए हैं और जो भी प्रचार अभियान चल रहा है, उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही आगे किया गया है. सूत्रों की हवाले की ओर से यह खबर आ रही है कि केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी ओर से एक नया गीत जारी करके एक बार फिर इस बात को हवा दी है कि वे खुद को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.