ETV Bharat / city

कोरोना के नए 409 संक्रमित मरीज मिले, कोविड टीकाकरण अभियान से लोगों को किया जागरूक

उत्तर प्रदेश में शनिवार (23 जुलाई) को कोरोना के नए 409 संक्रमित मरीज पाए गए. टेस्ट रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि हुई है. कोविड टीकाकरण अभियान के जरिए लोगों को जागरूक किया गया.

etv bharat
covid-19
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:14 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार (23 जुलाई) को कोरोना के 409 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 390 मरीजों ने कोविड को मात दी है. बीते शुक्रवार (22 जुलाई) को कोरोना संक्रमण के 392 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा 346 कोविड मरीज ठीक भी हुए थे. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2 हजार 728 एक्टिव मामले हैं.

शनिवार को मरीजों को 2 लाख 37 हजार 139 वैक्सीन की डोज दी गई है. प्रदेश में रविवार (24 जुलाई) तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ 34 लाख 86 हजार 317 और दूसरी डोज 14 करोड़ 40 लाख 96 हजार 992 दी गई. 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों को कुल पहली डोज 1 करोड़ 40 लाख 28 हजार 859 और दूसरी डोज 1करोड़ 24 लाख 61 हजार 952 दी गई. वहीं, 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कुल पहली डोज 82 लाख 66 हजार 45 और दूसरी डोज 63 लाख 48 हजार 166 दी गई. अब तक 36 लाख 58 हजार 707 प्रीकॉशन डोज दी गई हैं. अब तक कुल मिलाकर 34 करोड़ 23 लाख 47 हजार 38 वैक्सीन की डोज दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 21,411 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है. इसमें 34 करोड़ 18 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 97.59 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15 से 17 आयु वर्ग में 100 प्रतिशत किशोरों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 88.5 प्रतिशत किशोरों को दोनों डोज लग चुकी हैं. इसी प्रकार, 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार (23 जुलाई) को कोरोना के 409 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 390 मरीजों ने कोविड को मात दी है. बीते शुक्रवार (22 जुलाई) को कोरोना संक्रमण के 392 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा 346 कोविड मरीज ठीक भी हुए थे. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2 हजार 728 एक्टिव मामले हैं.

शनिवार को मरीजों को 2 लाख 37 हजार 139 वैक्सीन की डोज दी गई है. प्रदेश में रविवार (24 जुलाई) तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ 34 लाख 86 हजार 317 और दूसरी डोज 14 करोड़ 40 लाख 96 हजार 992 दी गई. 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों को कुल पहली डोज 1 करोड़ 40 लाख 28 हजार 859 और दूसरी डोज 1करोड़ 24 लाख 61 हजार 952 दी गई. वहीं, 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कुल पहली डोज 82 लाख 66 हजार 45 और दूसरी डोज 63 लाख 48 हजार 166 दी गई. अब तक 36 लाख 58 हजार 707 प्रीकॉशन डोज दी गई हैं. अब तक कुल मिलाकर 34 करोड़ 23 लाख 47 हजार 38 वैक्सीन की डोज दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 21,411 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है. इसमें 34 करोड़ 18 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 97.59 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15 से 17 आयु वर्ग में 100 प्रतिशत किशोरों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 88.5 प्रतिशत किशोरों को दोनों डोज लग चुकी हैं. इसी प्रकार, 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.