लखनऊ: नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों का नया कारनामा सामने आया है. त्रिवेणी नगर के 538/1038 निवासी रामश्री मिश्रा घर के मालिक हैं, लेकिन उनका घर नगर निगम के दस्तावेजों में राम श्रीवास्तव के नाम पर दर्ज है. वो इसको सही कराने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
मंगलवार को लोकमंगल दिवस पर महापौर संयुक्त भाटिया के सामने उन्होंने अपना यह दर्द बयां किया. रामश्री मिश्रा ने बताया कि राम श्रीवास्तव को वह नहीं जानते और भवन से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने महापौर ने भवन मालिक का नाम सही करने की गुहार लगाई. सिर्फ राम श्री मिश्रा ही नहीं, बल्कि ऐसे कई और मामले भी मंगलवार को सामने आए. लखनऊ के जोन 3 और 4 में लोकमंगल दिवस का आयोजन किया गया था. इसमें महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने जनता की शिकायतें सुनीं. बसंत विहार निवासी स्वामी गोपालानंद ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि वसंत विहार में भू-माफियाओं ने पार्क पर कब्जा कर रखा था. वहां से अवैध कब्जा हटवाकर बाउंड्री भी बना दी गयी थी. उन्होंने उस पार्क का सौंदर्यकरण कराने की मांग महापौर से की. महापौर ने तत्कल मुख्य अभियंता को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए. कुर्सी रोड निवासी कविता ने महापौर को बताया कि उनके घर के सामने लोग कूड़ा डाल जाते हैं. महापौर ने जोनल अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान कुल 36 शिकायतें पंजीकृत की गईं. इनमें अभियंत्रण की 9, कर विभाग की 6, स्वास्थ्य की 3, रोड लाइट्स की 4, उद्यान की 3, जलकल की 4 और अन्य 7 शिकायतें पंजीकृत की गईं.
ये भी पढ़ें- बीएचयू में उर्दू विभाग के पोस्टर को लेकर विवाद, महामना की फोटो नदारद होने पर शुरू हुआ विरोध
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, राघव राम तिवारी, प्रदीप शुक्ला, हरिश्चंद्र लोधी, कुमकुम राजपूत, संजय सिंह राठौर, शैलेन्द्र सिंह, अरुण राय के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप