लखनऊ: राजधानी में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. इसी के साथ जनता के वोट पाने के लिए राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ाती जा रही हैं. गुरुवार को शहर में नक्खास के पटरी दुकानदारों से मिलने गृह मंत्री के बेटे नीरज सिंह पहुंचे.
पुराने लखनऊ में नक्खास के फुट-पाट के दुकानदारों द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया था.
- इस आयोजन में गृहमंत्री व लखनऊ से सांसद प्रत्याशी राजनाथ सिंह को आना था.
- उनकी जगह उनके बेटे नीरज सिंह पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.
- इस मौके पर उन्होंने अपने पिता राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ में कराए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाई.
नीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ वाले इतिहास बनाने में माहिर है. यहां पर उन्होंने सांसद के रूप में राजनाथ सिंह के कार्यकाल में हुए कार्यों के बारे में बताया. केंद्र सरकार का गुणगान करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि बीएमडब्ल्यू कार पहले जर्मनी में बनाई जाती थी लेकिन अब चेन्नई में बनाई जा रही है. यूके से पनडुब्बियों आती थी जबकि अब देश में बनाई जा रही हैं.
पांच लाख की मुट्ठी 6 मई तक खोले रखना है और 6 तारीख को सभी विपक्षी दलों को इसमें समाने का काम करना होगा. इसी प्रण के साथ इस बार सभी को मतदान करना होगा और भाजपा को जिताना होगा.-नीरज सिंह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे