लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने राज्य विधि आयोग के जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के मसौदे का समर्थन किया है. वसीम रिजवी ने देश की जनसंख्या बढ़ने का ठीकरा मुसलमानों पर फोड़ा और उनकी तुलना कुकुरमुत्ते से कर डाली. वसीम रिज़वी ने कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमानों कि तादाद कुकुरमुत्तों की तरह बढ़ रही है.
अक्सर विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. यूपी में जनसख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने पर रिजवी ने कहा कि जिस तरह से हिंदुस्तान में जनसंख्या बढ़ रही है, यह देश के लिए एक बहुत बड़ी परेशानी है. जनसंख्या नियंत्रण कानून हिंदुस्तान की जरूरत है, इसे जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए. वसीम रिजवी ने कहा कि जब भी इस कानून को बनाए जाने की बात होती है तो मुसलमानों के नाम पर राजनीति करने वाली कुछ सियासी पार्टियां आड़े आती हैं.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के दलित प्रेम और महिला सुरक्षा की पोल खुली: मायावती
वसीम रिजवी ने शनिवार को कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमानों कि आबादी कुकुरमुत्तों कि तरह बढ़ रही है, जिसको रोकना होगा. वसीम ने कहा कि हिंदुस्तान सब धर्मों का है और देश की तरक्की के लिए सभी धर्मों को इन बातों पर अमल करना होगा. वसीम रिजवी बोले कि सिर्फ सुविधाओं से वंचित करने से काम नहीं चलेगा. इस कानून में सजा का भी प्रावधान होना चाहिए. कानून बनाया जाना और उसको लागू करना हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने ने कहा कि हिंदुस्तान में अगर कोई भी दो से अधिक बच्चे पैदा करता है, तो उसको इस कानून के तहत अब जेल भेजने का प्रावधान किया जाना चाहिए.