ETV Bharat / city

प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा ग्रामीणों को घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल - pure drinking water supply in up

जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड और विंध्य समेत प्रदेश के 43,909 गांवों में 'हर घर नल, हर घर जल' योजना का काम युद्धस्तर पर तेज कर दिया गया है.

etv bharat
प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा ग्रामीणों को घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:41 PM IST

लखनऊ: अब तक प्रदेश में 40,86,991 फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन एफएचटीसी दिए जा चुके हैं. वहीं इस योजना से ग्रामीण इलाकों की 1,53,87,180 जनसंख्या को योजना लाभ पहुंचाया जा रहा है. गौरतलब है कि सरकार ने खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़ी पहल करते हुए हर घर नल योजना शुरू की. वहीं योगी ने इस योजना को रफ्तार देते हुए अधिकारियों को रोजाना प्रगति रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

etv bharat
लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

वह खुद इसकी मॉनिटरिंग अपने स्तर से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी की मॉनिटरिंग के बाद जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड और विंध्य समेत प्रदेश के 43,909 गांवों में हर घर नल, हर घर जल योजना का काम युद्ध स्तर पर तेज कर दिया गया है. सीएम की मॉनिटरिंग का ही असर है कि अब तक प्रदेश में 40,86,991 फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन एफएचटीसी दिए जा चुके हैं. वहीं इस योजना से ग्रामीण इलाकों की 1,53,87,180 जनसंख्या को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को 2015 के मामले में मिली ज़मानत



जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को बड़ी तादाद में रोजगार भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. चार अगस्त तक प्रदेश की एक लाख 85 हजार से अधिक महिलाओं ने पानी की जांच का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. वहीं प्रशिक्षित महिलाओं ने पानी के दस लाख से अधिक सैंपल की जांच पूरी कर ली है. इसके साथ ही करीब चार लाख 57 हजार महिलाओं को पानी के सैंपल की जांच का प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके साथ ही योजना से प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से 7,56,522 रोजगार सृजित किया जा रहा है. इसके तहत प्लंबर, फिटर, ऑपरेटर, केयरटेक, सिक्योरिटी गार्ड संविदा के आधार पर रखे जाएंगे. इससे पहले सभी को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा.


योजना पर एक नजर

  • 43 हजार से अधिक गांवों में चल रही योजना
  • 40 लाख से अधिक एफएचटीसी कनेक्शन दिए जा चुके अब तक
  • 1.5 करोड़ से अधिक ग्रामीण जनसंख्या को होगा लाभ
  • 1.85 लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने पानी का प्रशिक्षण पूरा किया

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: अब तक प्रदेश में 40,86,991 फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन एफएचटीसी दिए जा चुके हैं. वहीं इस योजना से ग्रामीण इलाकों की 1,53,87,180 जनसंख्या को योजना लाभ पहुंचाया जा रहा है. गौरतलब है कि सरकार ने खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़ी पहल करते हुए हर घर नल योजना शुरू की. वहीं योगी ने इस योजना को रफ्तार देते हुए अधिकारियों को रोजाना प्रगति रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

etv bharat
लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

वह खुद इसकी मॉनिटरिंग अपने स्तर से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी की मॉनिटरिंग के बाद जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड और विंध्य समेत प्रदेश के 43,909 गांवों में हर घर नल, हर घर जल योजना का काम युद्ध स्तर पर तेज कर दिया गया है. सीएम की मॉनिटरिंग का ही असर है कि अब तक प्रदेश में 40,86,991 फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन एफएचटीसी दिए जा चुके हैं. वहीं इस योजना से ग्रामीण इलाकों की 1,53,87,180 जनसंख्या को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को 2015 के मामले में मिली ज़मानत



जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को बड़ी तादाद में रोजगार भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. चार अगस्त तक प्रदेश की एक लाख 85 हजार से अधिक महिलाओं ने पानी की जांच का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. वहीं प्रशिक्षित महिलाओं ने पानी के दस लाख से अधिक सैंपल की जांच पूरी कर ली है. इसके साथ ही करीब चार लाख 57 हजार महिलाओं को पानी के सैंपल की जांच का प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके साथ ही योजना से प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से 7,56,522 रोजगार सृजित किया जा रहा है. इसके तहत प्लंबर, फिटर, ऑपरेटर, केयरटेक, सिक्योरिटी गार्ड संविदा के आधार पर रखे जाएंगे. इससे पहले सभी को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा.


योजना पर एक नजर

  • 43 हजार से अधिक गांवों में चल रही योजना
  • 40 लाख से अधिक एफएचटीसी कनेक्शन दिए जा चुके अब तक
  • 1.5 करोड़ से अधिक ग्रामीण जनसंख्या को होगा लाभ
  • 1.85 लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने पानी का प्रशिक्षण पूरा किया

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.